होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

चलता फिरता शहीद स्तंभ है ये लड़का, शरीर पर बनवाया 631 शहीदों का टैटू

Living Wall Memorial : हापुड़ के रहने वाले अभिषेक गौतम नाम के शख्स ने अपने शरीर पर इतने शहीद जवानों का टैटू बनवा लिया है कि उन्हें 'लिविंग वॉल मेमोरियल' का टाइटल भी दिया है। अभिषेक को ' INDIA BOOK OF RECORDS' की तरफ से सम्मानित किया गया है।
05:05 PM Aug 10, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

Living Wall Memorial :टैटू बनवाने का शौक बहुत लोगों को है, कुछ अपनी प्रेमिका के नाम का टैटू बनवाते हैं तो कुछ मां-बाप के नाम का, कुछ भगवान का टैटू बनवाते हैं तो कुछ अपने पसंदीदा नेताओं को अपने शरीर छपवा लेते हैं। शायद ही आपने कभी किसी को देश के लिए शहीद हुए जवानों का टैटू बनवाते देखा हो। आज हम आपको एक ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बलिदान देने वाले को सलाम करने के लिए कुछ अलग करने की ठानी।

Advertisement

यूपी हापुड़ के अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर देश के लिए शहीद हुए कई जवानों के नाम का टैटू बनवाया है। अभिषेक ने अपने शरीर पर 631 शहीद जवानों के साथ ही महापुरुषों और क्रांतिकारियों के चित्र भी बनवाए हैं। देश की आजादी के लिए और आतंकवादी अटैक में हुए शहीदों के नाम भी अभिषेक ने अपने शरीर पर गुदवा लिए हैं। अभिषेक को इसके लिए " INDIA BOOK OF RECORDS" की तरफ से सम्मानित किया गया है और अभिषेक को " लिविंग वॉल मेमोरियल " टाइटल दिया गया है।

अभिषेक गौतम जनपद हापुड़ में अपने माता पिता के साथ रहते हैं और वहीं से ही पढ़ाई की है। अभिषेक गौतम का कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है उसको निभाना है तो उसके लिए बहुत सारे आइडियल होने चाहिए। अभिषेक का कहना है कि हमारी फौज, हमारी सेना से अच्छे आइडियल नहीं मिल सकते हैं।


अभिषेक का कहना है कि हमारे मातृभूमि पर शहीद हुए वीर जवानों के नाम का टैटू मैंने अपने शरीर पर बनवाया है। शहीदों से सबसे अधिक लगाव लेह लद्दाख राइड के दौरान कारगिल शहीदों से हुआ, जब मैंने उनकी वीर गाथाएं पढ़ी। अभिषेक ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था, जिससे मैं उनके परिवार के करीब जा सकूं तो मैंने कारगिल शहीदों के नाम सबसे पहले अपने बॉडी पर लिखवाए, जिसमें 559 शहीदों के नाम लिखवाए और इसके बाद मैं शहीद जवानों के परिजनों से मिलता है और नाम लिखवाता रहा।

Advertisement

यह भी पढ़ें : वाटेंड क्रिमिनल को पकड़ने जान दांव पर लगाते पुलिसवाले का वीडियो वायरल, सेल्यूट कर रहे लोग

अभिषेक ने कहा ककी मैं शहीद के परिजनों को अपनापन दिखाने के लिए उनके नाम का टैटू बनवाता रहा और अब मेरे शरीर पर कुल नामों की संख्या बढ़कर 631 हो गई है। मुझे इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स ने सम्मानित किया और उन्होंने मुझे "लिविंग वॉल मेमोरियल" का टाइटल भी दिया है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Indian ArmyTrending News
Advertisement
Advertisement