हादसे के बाद हवा में लटक गई बस, अटक गईं लोगों की सांसें, वायरल हो रही फोटो
KSRTC Bus Accident : सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं। कभी ओवर स्पीडिंग के कारण दुर्घटना होती है तो कभी गाड़ी में किसी खामी के कारण। बेंगलुरु में एक बस एक्सीडेंट के बाद इस कदर हवा में लटक गई कि उसमें सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं। बस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
डिवाइडर से टकराई बस
मिली जानकारी के मुताबिक, 18 मई को केएसआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस तुमकुरु रोड से नेलमंगला के पास मदनायकनहल्ली से गुजर रही थी, तभी ड्राइवर बस से कंट्रोल खो बैठा और डिवाडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद आधी बस हवा में लटक गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।
बताया गया कि इस दुर्घटना में ड्राइवर, कंडक्टर के साथ ही 6 यात्री घायल हुए हैं। गनीमत रही कि ब्रिज से नीचे नहीं गिरी और किसी की जान नहीं गई। बस के लटकने के बाद सभी यात्री तुरंत बस से नीचे उतर गए। सोशल मीडिया पर इस बस की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
कैसी हुई दुर्घटना?
बताया जा रहा है कि एक कार ने अचानक अपनी लेन बदल ली, जिसके बचाव के कारण ड्राइवर को बस की दिशा बदलनी पड़ गई। इससे वह बस से कंट्रोल खो बैठा और इस तरह का हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, कुछ यात्री घायल हुए। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: साइकिल वाले का चालान काटेगा क्या? ट्रैफिक पुलिसवाले के वीडियो पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
हालांकि जिस तरह बस हवा में लटकी दिखाई दी, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। बढ़ते जा रहे एक्सीडेंट के मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स कर अपनी राय दी है। एक ने लिखा कि आजकल लोग बिना मोबाइल फोन के ड्राइविंग नहीं करते, यह भी बढ़ते हादसों का एक कारण है। एक ने लिखा कि अच्छे हाईवे बनने की वजह से लोग ओवर स्पीडिंग करते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं।