Taj Mahal में शॉर्ट्स में घूम रहे DM पर डपटा शख्स, जिलाधिकारी को कोई पहचान न पाया
Agra DM Viral Video : आगरा के जिलाधिकारी बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के ताजमहल पहुंच गए। जिलाधिकारी वहां की व्यवस्थाओं को समझने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं पाया और जब लोगों ने पहचाना तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिलाधिकारी के साथ पार्किंग स्टाफ ने भी बदसलूकी कर दी। इसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, सुबह की सैर करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अपने आवास से ताजमहल तक पहुंच गए। यहां उन्हें जो भी दिखा, उससे वह दुखी और नाराज हुए। क्रीम कलर का पुलओवर और ब्लैक कलर का हाफ पैंट पहनकर सुबह 6 बजे ही वह ताजमहल पहुंचे गए थे। जिलाधिकारी से पार्किंग स्टाफ ने बहस भी कर ली।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकरी को ऑनलाइन बुकिंग विंडो बंद मिली। इसके बाद वह पार्किंग की तरफ गए तो स्टाफ ने पर्ची काटकर कहा कि जहां मन हो गाड़ी वहां खड़ी कर लो। इसके बाद जब जिलाधिकारी ने पार्किंग स्टाफ से आईडी को लेकर पूछा तो अकड़ते हुए जवाब दिया कि 'चचा आप अपने काम से काम रखो।'
इसके बाद जिलाधिकारी को पता चला कि व्हीलचेयर के लिए मनमानी की जा रही है और पैसे भी मनमानी तरीके से वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, विदेशी पर्यटक के साथ भी मनमानी हो रही थी। डीएम ने कई पर्यटकों और कर्मचारी से बात कही, इस दौरान पता चला कि इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन भी ठीक से नहीं हो रहा था। शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि इसमें सेंसर नहीं लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें : बाप रे! 4 शेरों के बीच सोती दिखी महिला, वीडियो देख हलक में आ जाएगी जान
निरीक्षण के दौरान ही डीएम ने पुलिस से एक लपके को पकड़वाया। पार्किंग ठेकेदार को भी तलब किया गया। जानकरी के अनुसार, डीएम ने अधिकारियों को ताजमहल आने वाले पर्यटकों के लिए सुगम व्यवस्था बनाने का आदेश दिया है।