whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया कोल्डप्ले का 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स'

Ahmedabad Auto Driver Video: गुजरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर गाना गुनगुनाते दिख रहा है। वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।
03:22 PM Feb 02, 2025 IST | Parmod chaudhary
video  सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर  मस्ती में गाया कोल्डप्ले का  स्काई फुल ऑफ स्टार्स
Photo- (Instagram/chasing.nothing)

Auto Driver Video: गुजरात के अहमदाबाद शहर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडिया में एक ड्राइवर शहर की व्यस्त सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते दिख रहा है। इस दौरान वह कोल्डप्ले का हिट गाना 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों पर छा गया है। इंस्टाग्राम पर इसे नवेंदु नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस क्लिप में ड्राइवर को मस्ती से अपने अंदाज में गाते दिखाया गया है। ड्राइवर ट्रैफिक में आसानी से आगे बढ़ते हुए जोश के साथ दिख रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:आसमान से बरस रही हैं मकड़ियां, नजारा देख हैरत में पड़े लोग; जानें क्या है वजह

सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब लाइक और शेयर मिल रहे हैं। संगीत में डूबा ऑटो ड्राइवर आसानी से लोकप्रिय कोल्डप्ले ट्रैक के बोल गा रहा है। पोस्ट अपलोड करने वाले नवेंदु ने कैप्शन में लिखा है कि अहमदाबाद में कोल्डप्ले के गाने का आनंद लेते हुए इस ऑटो ड्राइवर को पाया। कोल्डप्ले को उन्हें अपने अगले कार्यक्रम में जरूर इनवाइट करना चाहिए। उनकी इच्छा है कि उनको ऑटो समेत स्टेज पर बुलाया जाए। उनके शब्दों ने इस पल को बेहद खास बना दिया है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navendu (@chasing.nothing)

Advertisement

वीडियो देख यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो देख यूजर्स ड्राइवर के संगीत के प्रति प्रेम और आसपास के लोगों को खुश करने की प्रवृत्ति की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। कुछ यूजर्स सुझाव दे रहे हैं कि वाकई उनको कोल्डप्ले के अगले कॉन्सर्ट में इनवाइट किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है कि इस आदमी को हजारों लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि कोल्डप्ले को उन्हें अपने शो का हिस्सा बनाने की जरूरत है। वीडियो में दिख रहा माहौल बेहद सकारात्मक है।

यह भी पढ़ें : ज्यादा दुकान चलने से जलते थे पड़ोसी! दुकानदार पर बरसाए लात-घूंसे

वीडियो देख कोल्डप्ले और ड्राइवर दोनों के प्रशंसकों ने अपनी खुशी साझा की है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितना शुद्ध आनंद! काश मैं भी इस ड्राइवर की तरह बेफिक्र हो पाता। एक अन्य ने लिखा कि यह ऐसी सामग्री है, जिसकी हमें अपने फीड में जरूरत है, दिल को छू लेने वाली और ऊर्जा से भरपूर। वहीं, कई यूजर्स मजाकिया लहजे में टिप्पणी कर रहे हैं। एक शख्स लिखता है कि ड्राइवर को अपना खुद का कॉन्सर्ट बनाना चाहिए। चलो इस आदमी को एक माइक और एक मंच दिला ही देते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो