होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कब और किस दिन होगी आपकी मौत? AI की 'डेथ क्लॉक' से 125,000 लोगों ने पूछा सवाल

What is Death Clock and How it Works? आपकी मौत कब होगी? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। इसी कड़ी में AI की डेथ क्लॉक भी आ चुकी है, जो मौत की तारीख और समय से जुड़ी भविष्यवाणी करेगी।
09:23 AM Dec 02, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

AI Death Clock News: मौत तो एक न एक दिन हर किसी की होनी है, लेकिन कैसा रहेगा अगर आपको पता चल जाए कि आपकी मौत कब होगी? मौत की दिन, तारीख और टाइमिंग जानने के लिए कई लोग बेताब रहते हैं। यह बेसब्री कोई नई बात नहीं है। सदियों से लोग मौत के बारे में पता लगाने के लिए ऑस्ट्रोलॉजर के पास जाते रहे हैं। मगर अब AI ने इस काम को और भी ज्यादा आसान कर दिया है। जी हां, AI पर आधारित डेथ क्लॉक लोगों के मौत की भविष्यवाणी कर रही है।

Advertisement

125,000 बार की गई डाउनलोड

AI पर आधारित एक ऐप पर डेथ क्लॉक मौजूद है। हालांकि सिर्फ पेड यूजर्स ही इसका फायदा उठा सकते हैं। शनिवार को सामने आई ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई में इस डेथ क्लॉक को लॉन्च किया गया था। तब से इसे 125,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। ब्रेंट फ्रैनसन नामक शख्स ने यह डेथ क्लॉक बनाई है।

यह भी पढ़ें- TRAI New OTP Rule: 11 दिसंबर से बदल जाएगा मैसेजिंग का नियम; Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स फटाफट जान लें

डेथ क्लॉक का डेटा

अब आपके मन में पहला सवाल यही आएगा कि आखिर डेथ क्लॉक किस आधार पर मौत से जुड़ी जानकारी साझा करती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार AI में 53 मिलियन लोगों के 1,200 से ज्यादा लाइफ एक्सपेक्टेंसी डेटा को सेव किया गया है। इन्हीं आंकड़ों को खंगाल कर डेथ क्लॉक लोगों की मौत की दिन और तारीख बताती है।

Advertisement

कैसे काम करती है डेथ क्लॉक?

ब्लूमबर्ग से बातचीत के दौरान डेथ क्लॉक बनाने वाले डेवलपर फ्रैनसन ने कहा कि डेथ क्लॉक लोगों से उनकी डाइट, एक्सरसाइज, स्ट्रेस लेवल और स्लीप आवर यानी कितने घंटे सोने जैसे सवाल पूछती है। इन्हीं जानकारियों के आधार पर डेथ क्लॉक लोगों को बताती है कि वो कब तक जिंदा रहेंगे।

डेथ क्लॉक की फीस

डेथ क्लॉक को हेल्थ और फिटनेस की कैटेगरी में सबसे ऊपर रखा गया है। इसके साथ ही डेथ क्लॉक तकनीकी रूप से भी काफी आगे है। बता दें कि डेथ क्लॉक का इस्तेमाल करने के लिए यह ऐप 40 डॉलर सालाना के हिसाब से चार्ज करता है। 40 डॉलर यानी 3,400 रुपए देकर आप अपनी मौत की भविष्यवाणी सुन सकते हैं।

डेथ क्लॉक बताए मौत को टालने का उपाय

फ्रैनसन का कहना है कि आप कब मरने वाले हैं? इससे ज्यादा जरूरी शायद ही आपके लिए कोई और तारीख हो सकती है। डेथ क्लॉक न सिर्फ आपकी लाइफस्टाइल पूछकर मृत्यु की तारीख और समय बताती है बल्कि यह लाइफस्टाइल में बदलाव का सुझाव देती है, जिसकी मदद से आप मौत को कुछ समय के लिए टाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कभी सोचा है…मौत के बाद आधार कार्ड, पैन और पासपोर्ट का क्या होता है?

Open in App
Advertisement
Tags :
Trending News
Advertisement
Advertisement