whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amul ने फिर दिखाया अपना क्रिएटिव अंदाज, L&T के चेयरमैन के बयान पर बनाया मजेदार डूडल

Amul Doodle: अमूल एलएंडटी चेयरमैन पत्नी को घूरने वाले विवादित बयान पर एक मजेदार डूडल बनाया है। अमूल के इस डूडल को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
04:06 PM Jan 15, 2025 IST | Ankita Pandey
amul ने फिर दिखाया अपना क्रिएटिव अंदाज  l t के चेयरमैन के बयान पर बनाया मजेदार डूडल

Amul Doodle: अमूल अपने अनोखे कार्टून के कारण अक्सर चर्चा में रहता है। इसी सिलसिले में अमूल ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने अनोखे अंदाज में आजकल चर्चा में रहे विवादों पर कमेंट्री करते हुए एक दिलचस्प डूडल बनाया है। यह डूडल L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 'पत्नी को घूरने' वाले विवादित बयान पर आधारित है। अमूल ने इस डूडल में अपने सिग्नेचर ह्यूमर का इस्तेमाल किया है।

Advertisement

डूडल में क्या खास?

इस डूडल को अमूल ने 'Amul stares at bread daily' कैप्शन के साथ शेयर किया है। डूडल में अमूल ने यह इशारा किया कि उनकी मिल्क और बटर प्रोडक्ट्स डेली ब्रेड के साथ नजरें मिलाने का आनंद लेते हैं, जिससे एक बेहतरीन नाश्ता तैयार होता है। अमूल ने इस डूडल के जरिए न सिर्फ L&T चेयरमैन के बयान पर तंज कसा, बल्कि उन्होंने 'L' और 'T' अक्षरों को बोल्ड करके सीधे कंपनी का जिक्र भी किया। डूडल में लिखा गया है कि Labour & Toil? यह नारा मजाकिया अंदाज में उन पर सवाल उठाता है, जो एक्स्ट्रा वर्किंग आवर्स और वर्क-लाइफ बैलेंस के महत्व को नकारते हैं।

इस डूडल में अमूल गर्ल को कैलेंडर के पास खड़ा दिखाया गया है, जहां रविवार के दिन को उंगली से दर्शाया गया है। यह सीधा-सीधा इशारा करता है कि कर्मचारियों के लिए संडे जरूरी है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Advertisement

Advertisement

विवादित बयान पर प्रतिक्रिया

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक इन-हाउस मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को रविवार को भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर मैं आपको रविवार को भी काम करने के लिए कह सकूं, तो मुझे खुशी होगी। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? कितनी देर तक आप अपनी पत्नी को घूर सकते हैं? और वह आपको कितनी देर तक देख सकती है? उनका यह बयान वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर सवाल खड़े करता है।

डूडल की हुई तारीफ

अमूल के इस मजेदार डूडल को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। अमूल की इस क्रिएटिविटी को बहुत से लाइक्स मिले और लोगों ने इसे सराहा। यह डूडल न सिर्फ विवाद पर कटाक्ष करता है, बल्कि अमूल की 'ब्रेड-लविंग' ब्रांड इमेज को भी मजबूती देता है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अमूल ने ऐसे किसी मुद्दे पर डूडल बनाया है। इससे पहले भी इसने कई सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर डूडल बनाया है। इस बार भी उन्होंने L&T के बयान को अपनी खास 'ब्रेड-लविंग' स्टाइल में जोड़कर पेश किया।

यह भी पढ़ें - ‘मेरी मौत के लिए पिता-भाई जिम्मेदार’, हत्या से पहले बेटी ने वीडियो में जताया था डर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो