सालों तक अपनी ही जुड़वा बहन की एक्टिंग करती रही लड़की, कारण जान भर आएगा दिल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक इन्फ्लुएंसर ने बताया कि वह अपने दादा-दादी की भावनाओं को आहत नहीं करने के लिए सालों तक इस बात को छिपा कर रखा कि उनकी जुड़वा बहन की मौत हो गई है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि सालों तक वे अपने परिवार के सामने अपनी जुड़वा बहन होने का नाटक किया था। इसका एक वीडियो एक्स पर सामने आया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेली सैंटोस नाम की यूजर ने बताया कि वह अपने दादा-दादी की दुखी नहीं करना चाहती थी, इसलिए कई सालों से उनके सामने अपनी मृत जुड़वां बहन होने का नाटक किया था। ये एक इन्फ्लूएंसर हैं, जो लाइफस्टाइल और फूड अपनी जीवनशैली और भोजन से जुड़े वीडियो बनाती हैं।
34 वर्षीय इन्फ्लूएंसर एनी नियू ने TikTok पर बताया कि उसने आखिरकार अपने एक परिवार को यह सच बता दिया है। नियू ने कहा कि उनकी जुड़वां बहन पांच साल पहले वायरल मैनिंजाइटिस से मर गई थी, जिसके बाद परिवार ने इस खबर को छिपा कर रखने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें डर था कि यह दादा-दादी के हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यहां हम वो वीडियो शेयर कर रहे हैं।
आए कई मजेदार कमेंट
एक वीडियो क्लिप में नियू ने कहा कि उन्होंने आखिरकार रहस्य से पर्दा उठा दिया है। मैने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि आपकी जुड़वां बहन की मृत्यु पांच साल पहले हो गई थी, और उन्होंने हर एक पारिवारिक फोटो हटा दी जिसमें वह थी। इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है।
इसपर यूजर ने बहुत सी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने बताया कि वह पूरी तरह से गलत नहीं है। मेरे परिवार ने भी कुछ पागलपन भरे काम किए ताकि मेरी दादी को बुरी खबर न पता चले। एक अन्य ने कहा कि नियू को उस जानकारी को छुपाना का कोई अधिकार नहीं था। उन्हें अलविदा कहने का मौका नहीं मिला, उन्हें उसे विदा करने का मौका नहीं मिला। उनका तर्क स्वार्थी है क्योंकि यह वो चाहती थी न कि इसके दादा-दादी।
यह भी पढ़ें - Video: ‘कोई तो बचा लो…’ लड़की चिल्लाती रही, वीडियो बनाते रहे लोग