whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी छोड़ खोली चाय की टपरी, सिर्फ 500 रुपये में शुरू किया बिजनेस, आज कमा रहे इतने रुपये

Success Story: आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने परिवार की जिम्मेदारियों के लिए बी-कॉम की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। फिर प्राइवेट नौकरी छोड़ शुरू कर दी चाय की दुकान वो भी सिर्फ 500 रुपये से जिससे आज वो हजारों रुपये कमा रहे हैं।
02:22 PM Feb 03, 2025 IST | Hema Sharma
नौकरी छोड़ खोली चाय की टपरी  सिर्फ 500 रुपये में शुरू किया बिजनेस  आज कमा रहे इतने रुपये
anant thakre

Success Story: ये तो आपने सुना ही होगा कि अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो कोई भी विपरीत परिस्थिति उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। जरा सोचिए की एक चाय की दुकान चलाने वाला इंसान कितना कमा सकता है। आप सोच रहे होंगे की मुश्किल से 700-800 रुपये, लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम एक ऐसे चाय वाले की जर्नी आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी प्राइवेट नौकरी को छोड़ चाय की दुकान लगा ली। हम जिस इंसान की बात कर रहे हैं उनका नाम है अनंत ठाकरे, तो चलिए जानते हैं उनकी जर्नी।

Advertisement

बी-कॉम तक की पढ़ाई

बहुत से लोगों के दिमाग में ये बात रहती है कि एक कम पढ़ा-लिखा इंसान ही चाय की दुकान चला सकता है, क्योंकि उसके पास जॉब के अच्छे ऑप्शन नहीं होते। लेकिन ऐसा नहीं है, हम जिस चाय वाले के बात कर रहे हैं उन्होंने बीकॉम सेकंड ईयर तक पढ़ाई की। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से पढ़ाई को बीच में ही छोड़ वो एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगे। वो प्रतिदिन 12 से 13 घंटे काम कर रहे थे, लेकिन सैलरी बहुत कम थी।

यह भी पढ़ें: Plane Crash Video: गोली की रफ्तार से आया प्लेन से निकला धातु का ‘टुकड़ा’, रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर, देखें वीडियो

Advertisement

नौकरी छोड़ लगाई चाय की टपरी

अनंत ने घर की जरूरतों और कम सैलरी की वजह से नौकरी छोड़ दी और फिर एक चाय की दुकान लगाने का फैसला किया। लेकिन उनके पास सिर्फ 500 रुपये थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज के समय में वो उसी चाय की दुकान से रोजाना 2.5 से 3 हजार रुपये कमा रहे हैं और अपने परिवार का निर्वाह कर रहे हैं।

Advertisement

anant thakre

anant thakre

कहां ये अनंत की चाय की दुकान

अनंत की चाय की दुकान अमरावती में वीएमवी कॉलेज के पास है। वहां दुकान खोलने का विचार उनके मन में उस दिन आया जब वो वहां से जा रहे थे और देखा कि आस-पास कोई चाय की दुकान नहीं है ऐसे में उन्होंने वहां पर अपनी दुकान खोलने का मन बना लिया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और आज वो वहां से हर महीने अच्छी कमाई कर रहे हैं और अपने परिवार का निर्वाह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर के दर्द के बीच महिला ने किया ‘हाथ का अंतिम संस्कार’, देखें मुश्किल में हिम्मत देने वाली ये तस्वीरें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो