पुलिसवाले ने रील बनाने के लिए दांव पर लगाई जॉब, वीडियो वायरल होते ही गजब की सफाई
Auraiya Police Viral Video: औरैया पुलिस के सिपाही पर रील बनाने का ऐसा जोश चढ़ा कि वह भूल गया कि वर्दी की गरिमा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाला कभी थाने के अंदर बुलेट चला रहा है तो कभी वर्दी पहनकर मॉडल्स की तरह रील्स बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी जांच की जा रही है। हालांकि रील बनाने वाले पुलिसकर्मी ने अपनी सफाई भी दी है।
आरक्षी का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि विवेक कुमार पंजाल औरैया पुलिस में आरक्षी के तौर पर तैनात है। सोशल मीडिया पर विवेक के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में वह सरकारी गाड़ी के साथ रील बना रहा है तो किसी वीडियो में वह पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा है। वीडियो शेयर कर लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
एक वीडियो में विवेक कुमार, थाने में एक बुलेट चला रहा है, जिस पर 'जाट' लिखा हुआ है। ऐसे में लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस से जुड़े लोग ही कानून का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए। वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि विवेक कुमार लगातार अनुशासन को तोड़ रहा है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स
एक ने लिखा कि पूर्व डीजीपी ने रील बनाने को लेकर सख्त आदेश दिया था लेकिन उनके रिटायर होते ही फिर से रील्स की बाढ़ आ गई है , क्या यह अनुशासनहीनता नहीं है? एक अन्य ने लिखा कि जब बड़े अधिकारी खुद रील्स बना सकते हैं तो सिपाही , आरक्षी रील्स क्यों नहीं बना सकते? हां सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील बनाना ठीक नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि पुलिसवालों की भी जिंदगी होती है, उन्हें भी इसकी छूट मिली चाहिए।
यह भी पढ़ें : मजाक मजाक में चली गई दोस्त की जान, मशीन से प्राइवेट पार्ट में भर दी थी हवा
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद औरैया पुलिस ने कहा कि विवेक ने बताया कि वीडियो पुराना है और अज्ञानता में यह वीडियो बनाये गए थे। वीडियो को एडिट कर शेयर किया गया है। वीडियो की जांच हो रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।