होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

General Knowledge: एक तस्‍वीर की कीमत? 2001 सोने के स‍िक्‍के..50,000 क‍िलो काली म‍िर्च..100 क्‍व‍िंटल इलायची

General Knowledge: एक ऐसे महाराजा, जिन्होंने पहली फोटो क्लिक कराने के बाद 2001 सोने के सिक्के, 500 क्विंटल काली मिर्च समेत तमाम तोहफे दे दिए थे। आइये जानते हैं कि कौन थे अयिल्यम थिरुनल?
09:13 AM Mar 06, 2024 IST | Avinash Tiwari
अयिल्यम थिरुनल और उनकी पत्नी कल्याणी कुट्टी
Advertisement

General Knowledge: क्या आप जानते हैं कि केरल में कैमरे से पहली फोटो कब क्लिक की गई थी? आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली फोटो क्लिक करने के बदले क्या क्या दिया गया था। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है। जानिए कौन थे अयिल्यम थिरुनल जिनकी फोटो खींचने वाले को 2001 सोने के सिक्के और बहुत कुछ मिला था।

Advertisement

कौन थे अयिल्यम थिरुनल?
अयिल्यम थिरुनल भारत में त्रावणकोर रियासत के शासक थे। उनका जन्म 1832 में हुआ और उन्होंने 1880 में दुनिया को अलविदा कह दिया। 1860 से लेकर 1880 तक उन्होंने शासन किया जिसे बेहद सफल माना गया। त्रावणकोर को "भारत का आदर्श राज्य" नाम भी मिला था।

7 भाई बहनों में से बचे थे सिर्फ चार

अयिल्यम थिरुनल, उत्तरम थिरुनल और स्वाति थिरुनल रामवर्मन के दामाद और प्रसिद्ध गौरी लक्ष्मीबाई के पोते थे। अयिल्यम थिरुनल की मां का नाम गौरी रुक्मिणी बाई और पिता का नाम पूरम थिरनाल राम वर्मा मंदिर तंबुरान था। अयिल्यम थिरुनल कुल 7 भाई बहन थे लेकिन 4 ही जिंदा बच पाए थे, जिसमें एक बहन भी शामिल थी।


कैसे बने महाराजा?

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि अयिल्यम थिरुनल को त्रावणकोर रियासत का उत्तराधिकार नहीं मिलने वाला था लेकिन बड़े भाई शासन हेतु अयोग्य करार दिए गए। इसके बाद अयिल्यम थिरुनल त्रावणकोर रियासत के उत्ताधिकारी बन गए। कहा जाता है कि बड़े भाई मानसिक रुप से शासन संभालने के लिए सक्षम नहीं थे।

यह भी पढ़ें : एक की वजह से चली जाती है कई चीटियों की जान, जानिए हैरान कर देने वाला कारण

कहा जाता है कि केरल में पहली फोटो राजा अयिल्यम थिरुनल और उनकी पत्नी कल्याणी कुट्टी के साथ खींची गई थी। इस तस्वीर को खींचने वाले को 2001 सोने के सिक्के, 500 क्विंटल काली मिर्च, 100 क्विंटल इलायची, 1000 क्विंटल सोंठ आदि दिए गए थे। यह फोटो 1870 में खींची गई थी।

यह भी पढ़ें : एक ऐसी जगह, जहां से चारों दिशा में जाती है ट्रेन, जानिए कहां है डबल डायमंड क्रॉसिंग?

Open in App
Advertisement
Tags :
general knowledgeGeneral Knowledge QuestionTrending General Knowledge
Advertisement
Advertisement