सांडों की लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदा को लगा चूना! ATM को किया तहस-नहस
Viral Video : खुले में घूम रहे जानवर किसानों के लिए नुकसानदायक तो हैं ही लेकिन सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से टकराकर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। ये जानवर अब तो बैक को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सांड बैंक के ATM को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो सांड एक बैंक के बाहर लड़ रहे हैं। दोनों की लड़ाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं। कुछ लोग दोनों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों सांड की लड़ाई बैंक ATM के सामने ही हो रही थी। कई बार लोग सांड को ATM में घुसने से रोकने में कामयाब हुए लेकिन फिर तहस नहस हो गया।
ATM को सांड ने पहुंचाया नुकसान
सांड लड़ते-लड़ते अचानक ATM की तरफ बढ़े और कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गए। कांच का दरवाजा टूटकर बिखर गया और एटीएम तहस-नहस हो गया। इसके बाद लोगों ने लाठी डंडे लेकर सांड को भगाने की कोशिश की तो दोनों सड़क पर भाग गए। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
यह स्पष्ट नहीं है कि ATM मशीन को कितना नुकसान पहुंचा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दोनों योद्धा हैं, जहां जाएंगे वहां युद्ध ही करेंगे। एक ने लिखा कि वैसे भी इस बैंक का अक्सर सर्वर डाउन रहता है, अब तो काम ना करने का एक और बहाना मिल गया है। एक ने लिखा कि महायुद्ध में नुकसान नहीं देखा जाता पार्थ।
यह भी पढ़ें : Cadbury से प्रिंस ने छीन लिया शाही वारंट, 100 कंपनियों को भी लगा झटका
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने वाले लोग कितने खुश हैं, ऐसे लगा रहा है कि कोहिनूर हाथ लग गया है। इन्हें विकास चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि एक सांड ने दूसरे के साथ धोखाधड़ी की और उसके सारे पैसे खा गया। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई और युद्ध शुरू हो गया था। एक ने लिखा कि आवारा पशुओं का कोई समाधान है ही नहीं।