whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'पूरा बैंक खाली हो गया'... कहीं आप भी तो नहीं भरते ऐसे चेक

Viral Cheque On Social Media: सोशल मीडिया पर एक ऐसा चेक वायरल हो गया है जिसमें पूरा अकाउंट खाली करने का जिक्र है। अब इस वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
11:06 AM Feb 04, 2025 IST | Hema Sharma
 पूरा बैंक खाली हो गया     कहीं आप भी तो नहीं भरते ऐसे चेक
Viral Cheque On Social Media

Viral Cheque On Social Media: ऐसा कई लोगों के साथ होता है जिन्हें चेक भरते समय कुछ कंफ्यूजन हो जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें चेक भरने का सही तरीका आता ही नहीं है, क्योंकि वो उनका रोज का काम नहीं है। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो लाइफ में एक या दो बार ही चेक भरने जैसा काम करते हैं। कभी-कभी छोटी गलती भी भारी पड़ जाती है और पूरा अकाउंट खाली हो जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक चेक वायरल हो रहा है जिसने तो पूरा बैंक ही खाली करने का इरादा बना लिया था। जी हां, अमाउंट सेक्शन में अजीब सी राशि लिखी गई है जिसे देखते ही लोगों ने फनी कमेंट किए हैं।

Advertisement

संगीता का फनी चेक

सोशल मीडिया पर प्रेम यादव नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक चेक दिखाया गया है जिसमें अमाउंट सेक्शन में अजीब सी राशि भरी गई है। वायरल पोस्ट में Payee सेक्शन में "संगीता" का नाम लिखा है। सबसे बड़ा ब्लंडर तो अमाउंट सेक्शन में हुआ जहां पर राशि भरने के स्थान पर एक जगह लिखा जितने बैंक में हों और दूसरी जगह लिखा- बैंक का सारा कैश। चेक देखने में असली लग रहा है, क्योंकि अकाउंट नंबर साफ दिख रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 869 करोड़ में कंपनी बेचने के बाद भी टेंशन में अरबपति, डिप्रेशन में गए, खराब हो गई हालत

Advertisement

कब का है चेक

संगीता नामक इस महिला का चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें ये भी साफ दिखाई दे रहा है कि ये कब का है। जी हां, चेक 26 दिसंबर साल 2024 का है, क्योंकि ऊपर से तारीख लिखी दिखाई दे रही है। IDBI बैंक के इस चेक पर पेयी के हस्ताक्षर भी हैं।

Viral Cheque On Social Media

Viral Cheque On Social Media

लोगों ने किए फनी कमेंट

जैसे ही ये चेक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने फनी कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- फर्जी है हस्ताक्षर अच्छे से कर सकता है वाह ये सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया है। दूसरे ने लिखा- ये सिर्फ लाइक और हंसने के लिए बनाया गया है। हस्ताक्षर इंग्लिश में और पर्ची भरनी नहीं आती, ये कैसे हो सकता है। किसी ने लिखा- बैंक पूरा खाली हो गया। चौथे ने लिखा- संगीता मेरी बहन इतने पैसों की क्या जरूरत आन पड़ी आपको ,मुझसे बोलती मैं दे देता पर आप तो पूरा बैंक ही खाली कर रही हो। वहीं एक ने लिखा- चेक बर्बाद करने के लिए सजा चेक बुक हमेशा के लिए कैंसिल।

यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी कल्पना नायक को जान का खतरा! ऑफिस में लगाई गई आग, सामने आई बड़ी वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो