सनी लियोनी को भी मिलते थे महीने के एक हजार रुपये! पति का नाम पढ़ चौंक गए लोग
Chhattisgarh Mahtari Yojana : पूर्व पोर्न स्टार और एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम इस वक्त खूब चर्चाओं में है। इसके पीछे कोई फिल्म नहीं, उनका कोई वीडियो या बयान नहीं बल्कि सरकारी योजना में दर्ज हुआ उनका नाम है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। छत्तीसगढ़ सरकार ‘महतारी वंदन योजना’ चलाती है। इस योजना के तरह शादीशुदा महिलाओं को एक हजार रुपये महीने में मिलते हैं। चौंकानी वाली बात ये है कि सनी लियोनी के नाम की महिला को भी इस योजना का लाभ मिल रहा था लेकिन जब पति का नाम पढ़ा तो सब चौंक गए।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तालुर गांव में ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए सनी लियोनी के नाम पर आवेदन किया गया था। इस पर स्थानीय अधिकारियों की स्वीकृति भी आ गई और दस महीने तक सनी लियोनी के नाम से पैसा एक शख्स के अकाउंट में जाता रहा। सनी लियोनी के नाम से भरे गये फॉर्म का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पति का नाम लिखा हुआ है।
फॉर्म में नाम के आगे सनी लियोनी लिखा हुआ है जबकि पति का नाम जॉनी सीन्स लिखा हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि इसे आंगनवाड़ी और सुपरवाईजर के द्वारा सत्यापित भी किया गया है। मामला सामने आने के बाद विभाग और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।
बस्तर के जिलाधिकारी हरीश एस ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही खाते को होल्ड करवा दिया गया। आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिस शख्स के अकाउंट में पैसे जा रहे थे, उसका नाम वीरेंद्र जोशी बताया जा रहा है।
क्या बोला वीरेंद्र जोशी?
वीरेंद्र जोशी का कहना है कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। किसी ने मुझे फंसाने के लिए मेरा अकाउंट नंबर और आधार कार्ड लगा दिया है। मुझे तब पता चला कि जब लोग गांव में वेरिफिकेशन के लिए आए। वीरेंद्र जोशी का कहना है कि साइबर क्राइम हो सकता है। मेरी आईडी का गलत इस्तेमाल किया गया है। महतारी योजना के नाम से मेरे अकाउंट में पैसा नहीं आया, आया होगा तो हम वापस कर देंगे।