होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कबाड़ी की निकल पड़ी लॉटरी! हाथ लगी 50 करोड़ की ये पेंटिंग; क्या है इसमें खास?

Bizarre News : एक शख्स के हाथ सालों पहले एक पेंटिंग लगी थी। इस पेटिंग के बारे में जब शख्स की बेटी ने जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई।
04:42 PM Oct 02, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

Bizarre News : एक कबाड़ी के हाथ एक दिन अजीब सी पेंटिंग हाथ लग गई। शख्स के पास इस पेंटिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी। वह साफ-सुथरी पेंटिंग देखकर इसे बेचने की जगह अपने घर ले आया और एक दीवार पर लगा दिया। यह पेटिंग साल 1962 में लुइगी लो रोसो के हाथ लगी थी। उनके मर जाने के बाद उनकी बेटी ने जब पढ़ाई की और इस पेंटिंग के बारे में जानकारी एकत्रित की तो सब सन्न रह गए। पता चला कि ये पेंटिंग कोई आम पेंटिंग नहीं थी बल्कि इसकी कीमत लाख में नहीं बल्कि करोड़ों में बताई जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कबाड़ विक्रेता के हाथ लगी पेंटिंग पाब्लो पिकासो द्वारा बनाई गई एक असली पेंटिंग निकली। इस पेंटिंग की कीमत जानकर किसी का यकीन कर पाना आसान नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस पेंटिंग की कीमत 6 मिलियन डॉलर (55 करोड़ से भी अधिक) बताई जा रही है। यह पेंटिंग कैपरी में घर के तहखाने में सफाई के दौरान मिली थी।

लुइगी लो रोसो की पत्नी इसे एक भयानक और डरावनी पेंटिंग बताकर फेंकने की बात कहती रहती थीं लेकिन लो रोसो ने कभी ऐसा करने नहीं दिया। लो रोसो की बेटी एंड्रिया ने जब पढ़ाई शुरू की तो उन्होंने इस पेंटिंग के बारे में जानकारी एकत्रित करने की शुरुआत की। इस पेंटिंग पर पेंटिंग बनाने वाले के हस्ताक्षर भी थे लेकिन इससे पहचानना बेहद मुश्किल था।

यह भी पढ़ें : जानते हैं कितने में बिकती है सद्गुरु के पैर की फोटो? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Advertisement

एंड्रिया ने द गार्जियन को बताया, "मेरे पिता कैपरी से थे और वे कबाड़ इकट्ठा करके उसे बहुत कम कीमत पर बेचा करते थे। उन्हें मेरे जन्म से पहले ही यह पेंटिंग कहीं से मिली थी, उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि पिकासो कौन थे। मैं अपने पिता से कहती रही कि यह पेंटिंग कुछ ऐसी ही है, लेकिन वे समझ नहीं पाए। जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई, मैं सोचती रही और इसके बारे में जानकारी एकत्रित करने की कोशिश करती रही।"

यह भी पढ़ें : Viral Video : एक महिला और तीन चोर..फिर भी कुछ नहीं कर पाए; भागने पर हुए मजबूर

एंड्रिया ने आर्केडिया फाउंडेशन के विशेषज्ञों की एक टीम से संपर्क किया। इसके बाद पेंटिंग पर किए हस्ताक्षर का अध्ययन ग्राफोलॉजिस्ट डॉ. सिंजिया अल्टिएरी ने किया और रासायनिक-वैज्ञानिक के जरिए इसकी जांच मौरिजियो सेरासिनी ने किया। अंत में पता चला कि ये कोई आम पेंटिंग नहीं है बल्कि पाब्लो पिकासो द्वारा बनाई गई एक असली पेंटिंग है, जिसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर (55 करोड़ रुपये) थी।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bizarre News in Hindihindi newsViral News
Advertisement
Advertisement