जन्मदिन की बधाइयों पर BJP नेता का जवाब चौंकाएगा, हैरान हैं सोशल मीडिया के फैंस
BJP Leader BL Santosh Birthday : भाजपा के वरिष्ठ नेता को सोशल मीडिया पर लोग जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में कई राज्यसभा सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री तक भी शामिल हैं लेकिन वरिष्ठ नेता की तरफ से जो जवाब मिल रहा है वो लोगों को चौंका रहा है। सोशल मीडिया पर एक दो नहीं बल्कि कई नेताओं ने बधाई दी है। ये नेता कोई और नहीं बल्कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष हैं, जिन्हें लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
बीएल संतोष को जन्मदिन की बधाई देने वालों में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद समेत तमाम नेता शामिल हैं। सभी के बधाई का जवाब देते हुए बीएल संतोष जो लिख रहे हैं, उसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे।
बीएल संतोष ने सभी को जवाब देते हुए कहा है कि धन्यवाद, लेकिन आज नहीं है। एक दो नहीं बल्कि लगभग सभी के बधाई पोस्ट पर बीएल संतोष ने यही जवाब दिया है। बीएल संतोष के जवाब को पढ़कर कई लोगों ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।
धन्यवाद । लेकिन आज नहीं है । https://t.co/txnRgXJZ27
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 1, 2025
धन्यवाद । लेकिन आज नहीं है । https://t.co/FPlWXfi6UY
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 1, 2025
धन्यवाद । लेकिन आज नहीं है । https://t.co/HiR46UYMNP
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 1, 2025
अब इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सर, आपका जन्मदिन ट्विटर पर सबसे गलत समझा जाने वाला दिन है। मुझे आश्चर्य है कि आप कितनी बार लोगों को यह बताते हैं कि यह "आज नहीं" है। एक अन्य ने लिखा कि इनके जन्मदिन को लेकर इतना कन्फ्यूजन क्यों है भाई? कोई छोटा मोटा नेता बधाई देता तो समझ में आता कि गलती हुई है। यहां तो मुख्यमंत्री और मंत्री भी बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भगदड़ के बाद Maha kumbh से आई गुड न्यूज, 27 साल से बिछड़ा शख्स परिवार से मिला
बता दें कि बोम्माराबेट्टू लक्ष्मीजनार्दन संतोष (BL Santosh) भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, वह 15 जुलाई 2019 से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।उन्होंने कर्नाटक राज्य इकाई में आठ साल तक भाजपा के महासचिव (संगठन) के रूप में काम किया और 2014 में अमित शाह द्वारा उन्हें दक्षिणी राज्यों का प्रभारी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव नियुक्त किया गया था।