whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

काले कपड़े में खुद को छुपाकर महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड का कलाकार, वीडियो आया सामने, सब हैरान

Remo D'Souza In Mahakumbh Viral Video : बॉलीवुड के एक जाने माने कोरियोग्राफर-डायरेक्टर चेहरा और पहचान छुपाकर महाकुंभ में स्नान करने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
01:37 PM Jan 26, 2025 IST | Avinash Tiwari
काले कपड़े में खुद को छुपाकर महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड का कलाकार  वीडियो आया सामने  सब हैरान

Remo D'Souza In Maha Kumbh Viral Video : प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और इस महाकुंभ में डूबकी लगाने के लिए रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं। नेता, अभिनेता, मंत्री, अभिनेत्री सब इस महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड का एक जाना माना कोरियोग्राफर-डायरेक्टर बिना किसी को बताए, काले कपड़े में खुद को छिपाकर गंगा स्नान करने पहुंच गया और वापस भी आ गया। इसके बाद वह स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मिलने पहुंच गए।

Advertisement

बॉलीवुड का एक जाना माना कोरियोग्राफर-डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि रेमो डिसूजा थे, वह अपना हुलिया बदलकर, पहचान छुपाकर महाकुंभ पहुंचे थे। रेमो ने काले रंग के कपड़े पहने थे और अपना चेहरा भी काले रंग से ढंका था।  वह आम लोगों के बीच से होते हुए बिना किसी सुरक्षा के महाकुंभ में स्नान करते दिखे। इसका वीडियो रेमो ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेमो डिसूजा कंधे पर बैग लेकर घाट तक पहुंचे और फिर स्नान किया। इसके बाद वह ध्यान लगाते दिखाई दिए। वीडियो में वह नाव पर बैठकर महाकुंभ का नजारा भी देखते रहे। रेमो ने अपने कुंभ स्नान का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा हर-हर गंगे!

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)


इसके बाद एक अन्य वीडियो में रेमो डिसूजा स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। कैलाशानंद गिरी महाराज की तरफ से बताया गया कि निरंजन पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से आए हुए कुंभ में कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्मनिर्देशक रेमो डिसूजा एवं उनकी धर्मपत्नी लिजेल डिसूजा ने प्रयागराज में पधारकर आशीर्वाद लिया। पूज्य गुरु देव ने शॉल ओढ़ाकर एवं रुद्राक्ष की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।

Advertisement


सोशल मीडिया पर रेमो डिसूजा के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या रेमो डिसूजा अपना धर्म परिवर्तन करने वाले हैं? एक अन्य ने लिखा कि रेमो की यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी। बिना किसी लाव लश्कर के एक आम इंसान की तरह गंगा स्नान करने में उन्हें कितनी खुशी महसूस हुई होगी। एक ने लिखा कि रेमो का यह अंदाज मुझे बहुत पसंद आया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो