अधूरी हसरत पूरी करने दारोगा के पास पहुंची दुल्हन, दूल्हा 8 दिन से पूरी नहीं कर रहा था डिमांड
Bride Went To Police After Unfulfilled Desires: भारत में शादी के रिश्ते को काफी पवित्र माना गया है। यहां दामाद का भगवान की तरह आदर-सत्कार किया जाता है। शादी के दिन दूल्हे-दुल्हन से लेकर पूरा परिवार काफी खुश होता है लेकिन क्या हो अगर एक छोटी सी वजह से बात रिश्ता टूटने पर आ जाए? ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ जहां शादी के लिए दूल्हा स्टेज पर तो चढ़ा लेकिन शादी न हो सकी।
अचानक बदले दूल्हे के तेवर
आपको बता दें कि यह अजीबोगरीब मामला बिहार के भोजपुर जिले में रामपुर गांव से सामने आया है जहां जयमाला के 8 दिन बाद भी शादी न हो सकी। बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल को चातर गांव का सूरज पासवान अपनी बारात लेकर बड़हरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव पहुंचा था। यहां उसकी शादी बेबी कुमारी के साथ होनी थी। धूम-धाम के बीच बारात दरवाजे पर पहुंची और वरमाला की रस्म भी हुई। दूल्हा मंडप पर तो गया लेकिन शादी नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें: दुल्हन छूने ही नहीं देती तो सुहागरात कैसे मनाऊं? पति की अजीब शिकायत सुन चौंक गई पुलिस
शादी के बीच विवाद
ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के समय लड़की के चाचा और लड़के के भाई के बीच किसी तरह का विवाद हो गया था। इसके बाद दूल्हे को गुस्सा आ गया और बिना शादी के ही वहां से चला गया। इस बीच लड़की वाले लगातार आग्रह करते और मनाते रहे लेकिन लड़के के घरवाले नहीं माने। इन सबसे थक-हारकर लड़की के घरवाले मदद मांगने के लिए पुलिस थाने पहुंचे।
नहीं माने लड़के के घरवाले
आसपास के लोगों की मदद से शादी करवाने की कोशिश की गई। काफी मशक्कत के बाद लड़के के घरवाले मान गए और उन्होंने लड़की वालों को गांव के पास ही लाहोंग बाबा मठिया मंदिर में आने को कहा। लड़की वाले 29 अप्रैल को मंदिर तो पहुंचे लेकिन लड़के के घरवाले आए ही नहीं। बाद में रिश्तेदारों के मनाने पर फिर लड़की वालों को शादी करने के लिए एक मंदिर में बुलाया गया लेकिन इस बार भी दूल्हा नहीं पहुंचा।
सामने आया पुलिस का बयान
बड़हरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि अभी तक किसी ने केस के लिए आवेदन नहीं दिया है। लड़की की साइड वाले लोग थाने आए थे। दूल्हा-दुल्हन के घरवालों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। दोनों परिवारों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दूल्हे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
इन सबके दुल्हन अपने घरवालों के साथ बड़हरा थाना पहुंची और शादी की रस्में आगे बढ़ाने की मांग की। दुल्हन ने बताया कि शादी के दिन आधी रस्में हो जाने के बाद उसके चाचा और दूल्हे के भाई के बीच विवाद हो गया। इस वजह से हाथापाई हुई जिससे नाराज दूल्हा शादी छोड़कर चला गया। अगर शादी नहीं होती है तो वह आवेदन देकर दूल्हे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: पार्क में प्यार करने वालों को फटकार रहे थे विधायक, कपल ने ऑफिस में ही कर दिया ‘खेला’; वीडियो वायरल