नीम के पेड़ की छांव को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं की पिटाई का Video Viral
UP Bulandshahr Video Viral : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पड़ोसियों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। पड़ोसी के लोगों ने महिलाओं को जमकर पीटा, जिससे वे लहूलुहान हो गईं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में मारपीट की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कि दोनों पक्षों में क्यों हुई मारपीट?
आपने जमीन जायदाद और धन दौलत के लिए मारपीट करते हुए सुना होगा, लेकिन बुलंदशहर की अनूप शहर कोतवाली के गांव मौजपुर में कुछ और मामला निकला। नीम के पेड़ की छांव को लेकर पड़ोसी आमने-सामने आ गए। पहले दोनों पक्षों में गालीगलौज हुई, लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठी डंडे बरसा दिए।
यह भी पढे़ं : नशे में धुत युवक के ऊपर गिरी गर्म दूध की कढ़ाई, हुई दर्दनाक मौत, सामने आया Video
नीम के पेड़ की छांव को लेकर हुआ विवाद
नीम के पेड़ की छांव को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। पीड़ित के घर में लगे नीम के पेड़ की छांव आरोपी के मकान तक जाती है, जिसका आरोपियों ने विरोध किया। लाठी-डंडों से लैस पड़ोसी के लोगों ने शनिवार को पीड़ित पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट की। यह घटना मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढे़ं : पुलिस के सामने जमकर चले लात-घूंसे, बाल-साड़ी खींचकर ले गईं महिलाएं, Video Viral
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग लाठी डंडों से महिलाओं को पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक महिला का बाल पकड़कर आरोपी खींच रहा था। आसपास के लोग बीच बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपी नहीं रुके और लगातार डंडे बरसाते रहे। स्थानीय थाने की पुलिस वीडियो और तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।