किम कार्दशियन जैसे फिगर की ख्वाहिश पड़ी भारी, सर्जरी के दौरान मौत के मुंह में पहुंची महिला
BBL Surgery: किम कार्दशियन के जैसा फिगर पाने की ज्यादातर लड़कियां ख्वाहिश रखती हैं। ऐसी ही ख्वाहिश लिए पिछले साल नवंबर में लुईस (27) ने बट लिफ्ट कराने का फैसला लिया। लेकिन उनके इस फैसले से लुईस की जान पर बन आई। अपनी जान बचाने के लिए सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद कई महीनों तक नर्सों की देखरेख में रहीं, इस दौरान हफ्ते में दो बार उनकी ड्रेसिंग होती थी, जिसमें लुईस को काफी तकलीफ झेलनी पड़ती थी।
किम कार्दशियन जैसा फिगर
27 साल की लुईस अपना फिगर अच्छा बनाने के लिए BBL का सहारा लिया। जिसमें उन्होंने बट लिफ्ट कराने के लिए इंजेक्शन लिए थे। लुईस ने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए अपनी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि मुझे बताया गया कि यह प्रक्रिया दर्दनाक नहीं है, लेकिन यह वास्तव में बहुत ही दर्दनाक है। इंजेक्शन लेने के बाद वह बाहर निकली तब भी दर्द कम नहीं हो रहा था। कई घंटे बीत जाने के बाद भी हालत बिगड़ती गई। इसके बाद टेम्परेचर बढ़ता रहा और उन्हें उल्टियां होने लगी।
ये भी पढ़ें: कानों में गीत गूंजना भी बीमारी के लक्ष्ण, जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
इंजेक्शन के बाद हुआ इंफेक्शन
फिलर इंजेक्शन लेने के 4 दिन बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद लुईस को अस्पताल ले जाया गया जहां सर्जन ने बताया कि उसे हवा के बुलबुले वाला इंजेक्शन दिया गया था और उसे इंफेक्शन हो गया है। जिसकी वजह से शरीर के उस हिस्से में खून नहीं पहुंच पा रहा था। लुईस ने बताया कि उनको तुरंत ही ऑपरेशन के लिए बोला गया, इस दौरान उनको ये नहीं पता था कि उनके शरीर का कोई हिस्सा कटने वाला है।
क्या है BBL?
बीबीएल एक ऐसा इलाज है जिससे Buttocks को बड़ा किया जाता है। ये सर्जिकल या गैर-सर्जिकल दोनों तरह से किया जा सकता है। सर्जिकल प्रक्रिया में बीबीएल में सिलिकॉन से भरा इंजेक्शन लगाने से पहले बट और दूसरे हिस्सों से फैट निकाला जाता है। दूसरी प्रक्रिया में केवल बट में फिलर इंजेक्शन ही लगाया जाता है। इसका इस्तेमाल होंठ और गालों के लिए भी किया जाता है।
ये भी पढ़ें: ’30 की उम्र के बाद निकाल देना चाहिए महिलाओं का यूट्रस’, इस बयान के बाद ट्रोल हुए जापान के ये नेता