Video: चलती कैब में बिग बॉस देखने का वीडियो वायरल, Ola ने दिया ये जवाब
Mumbai Viral Video : मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैब चालक की हरकतें देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर कोई ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त इतनी लापरवाही कैसे कर सकता है। कैब में बैठे यात्री ने वीडियो बनाकर र्सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिस पर OLA कंपनी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सामने आए वीडियो में ओला कैब ड्राइवर मुंबई की व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाते हुए ऑमलेट बनाने के वीडियो और बिग बॉस की रील देख रहा है। वीडियो बनाने वाले यात्री ने इसे एक्स पर शेयर किया है। उसने ड्राइवर पर अपनी जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया है और ओला कंपनी को टैग किया है।
वीडियो शेयर कर लिखा-ओला की स्कूटर भी...
शख्स ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'प्रिय ओला, आपका ड्राइवर हमारी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाते समय ऑमलेट बनाना सीख रहा है। आपके स्कूटर में पहले से ही आग लगी हुई है, आशा है कि आप सुधार करेंगे, इससे पहले कि यह भी आग की लपटों में घिर जाए और जल्द ही राख में बदल जाए।' मुंबई पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि मैं कल सांताक्रूज की ओर ओला कैब में यात्रा कर रहा था। मैं आगे की कार्रवाई के लिए आपको यात्रा का सीआरएन नंबर डीएम कर सकता हूं ताकि किसी की जान खतरे से बचाई जा सके।
देखें वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैब ड्राइवर ट्रैफिक में फंसी गाड़ी चलाते हुए रील देख रहा है, जिसमें वह ऑमलेट बनाने की विधि और बिग बॉस शो में अभिनेता सलमान खान को देख रहा है। वह कार ड्राइव करते हुए एक के बाद एक वीडियो को स्वाइप भी कर रहा है। वहीं ओला की तरफ से कहा गया है कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कृपया अपनी जानकारी शेयर करें।
यह भी पढ़ें : मिलिए आनंद महिंद्रा की बेटियों से, कितनी है पढ़ाई, क्या करती हैं और किससे हुई है शादी?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैब ड्राइवर पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगा है। इससे पहले भी कार ड्राइव करते वक्त ड्राइवर फोन चलाते, बात करते पकड़े जा चुके हैं।