whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडा में फ्रिज के ऐसे जुगाड़ से गुजराती शख्स ट्रोल, यूजर्स बोले-कंजूस कहीं का

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में कनाडा से एक भारतीय का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक गुजराती लड़के का गजब का जुगाड़ देखा जा सकता है।
02:24 PM Jan 30, 2025 IST | Shabnaz
कनाडा में फ्रिज के ऐसे जुगाड़ से गुजराती शख्स ट्रोल  यूजर्स बोले कंजूस कहीं का

Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के कई वीडियो सामने आते हैं। कोई बैटरी से चलने वाला इंडक्शन कुकर पर कचौड़ी तलता है, तो कोई बालकनी को फ्रिज में बदल दे रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर ने वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो कनाडा का है, जिसमें एक भारतीय गुजराती व्यक्ति के जुगाड़ के बारे में बताया गया है। इस व्यक्ति का बिजली बचाने का यह तरीका काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

क्या है देसी जुगाड़?

भारतीय जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस यूजर ने यह वीडियो शेयर किया उसने बताया कि वह अपने दोस्त के घर पर आया है। दोस्त ने उससे पूछा कि क्या वह चाय पीनी है? इस पर वह कहता है कि हां बना लो। तभी दोस्त कहता है कि में चाय का पानी रखता हूं तू फ्रिज से दूध निकाल। इसके बाद वह शख्स दूध निकालने के लिए फ्रिज खोलता है तो देखता है कि वह एकदम खाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KABIR (@yaaar_kabir)

Advertisement

बालकनी को बनाया फ्रिज

इसके बाद वह फिर से दोस्त से पूछता है कि दूध कहां है? वह इसपर बोलता है कि दूसरा डोर है वहां पर फ्रिज है, उसी में दूध रखा है। इसके बाद जैसे ही वह डोर खोलता है देखता है कि फ्रिज में रखने वाला सारा सामान बालकनी में रखा है। इस दौरान वहां का टेंपरेचर माइनस 15 डिग्री है। वह आगे कहता है कि कितनी भी महंगाई हो एक गुजराती अपने बजट के हिसाब से खर्च करना जानता है।

Advertisement

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक ने लिखा कंजूस गुजराती, तो एक लिखता है कि यह गुजराती की पावर है। एक ने लिखा भाई हम लोग गुजराती हैं। एक ने लिखा इसी वजह से गुजराती लोग मशहूर हैं।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पत्नी संग ‘अफेयर’ पर बॉस की कार में लगाया बम, विस्फोट…

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो