खतरनाक स्टंटबाजी देख कांप जाएंगे; लाल बत्ती, 100 की स्पीड, खुला दरवाजा और बल खाती SUV
Car Stunt Video Viral Rajouri Garden Delhi: 100 की स्पीड पर थी कार और दरवाजा खुला हुआ था। ड्राइवर म्यूजिक की धुनों पर मस्ती में झूम रहा था और SUV सड़क पर इधर उधर बल खाती दौड़ती जा रही थी। कार की नंबर प्लेट भी नहीं थी, लेकिन लोगों ने जब SUV सवार की यह खतरनाक स्टंटबाजी देखी तो लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।
उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में पुलिस को भी टैग किया गया। वायरल होता हुआ वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो अधिकारियों ने SUV को ट्रेस करके उसके मालिक का पता लगाया और कार का जब्त करके स्टंटबाजी कर रहे ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया
मामला दिल्ली का है। स्टंटबाजी नजफगढ़ रोड पर राजौरी गार्डन के पास की जा रही थी। पुलिस ने वीडियो देखकर मामले में संज्ञान लिया। रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (RWA) राजौरी गार्डन ने लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया।
आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 279 के तहत FIR दर्ज की गई है। आरोपी पर जानबूझ कर SUV की नंबर प्लेट छिपाने का आरोप भी है। पुलिस का कहना है कि उसने स्टंटबाजी करने के मकसद से ही कार की नंबर प्लेट हटाई होगी, ताकि कोई पीछे से वीडियो बना ले तो नंबर प्लेट कैप्चर होने पर वह ट्रेस न हो।
स्टंटबाजी जानलेवा, सावधानी बरतें लोग
बता दें कि दिल्ली में अकसर नौजवान रात में खाली सड़कों पर स्टंटबाजी करते देखे जाते हैं। शराब के नशे में दोस्तों के साथ मस्ती मारते हुए नौजवान बाइक और कार पर स्टंट करते हैं। ऐसा करके वे अपनी और दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। वहीं उन्हें स्टंटबाजी करते देख रहे लोग यह सोचकर उन्हें नहीं रोकते कि कहीं पंगा न हो जाए।
ऐसे में लोग इस तरह की स्टंटबाजी रोकने में अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस की मदद कर सकते हैं। जब भी किसी को खतरनाक स्टंटबाजी करते देखें तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें। साथ ही स्टेट पुलिस को भी टैग करें, ताकि स्टंटबाजी करने वालों को पकड़कर पुलिस उन्हें सबक सिखा सके।