Video: पुलिस वैन में सादी वर्दी में दरोगा, कैदियों को जेल ले जाते समय पी बीयर, अब एक्शन की तलवार लटकी
Police Officer Video Viral : तमिलनाडु के चेन्नई से एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। सादी वर्दी में दरोगा कैदियों को पुलिस वैन से कोर्ट से जेल ले जा रहे थे। इस वैन में अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। दरोगा ने वैन की पीछे सीट पर बैठकर बोतल से बीयर पी। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ही अब दरोगा पर एक्शन की तलवार लटकी हुई है।
सशस्त्र रिजर्व पुलिस के स्पेशल सब-इंस्पेक्टर (SSI) लिंगेश्वरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैदियों को जेल से ले जाते समय शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। सेंट थॉमस माउंट सशस्त्र रिजर्व विंग से जुड़े एसएसआई लिंगेश्वरन सादे कपड़ों में पुलिस वैन के अंदर बीयर पी रहे थे।
यह भी पढे़ं : प्रेस-सिगरेट से जलाया, बेरहमी से पीटा और… बाथरूम में मिली 15 साल की लड़की की लाश, तमिलनाडु में खौफनाक वारदात
दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश
सशस्त्र रिजर्व पुलिस के अधिकारियों ने एसएसआई लिंगेश्वरन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। यह वीडियो क्लिप पुलिस ड्राइवर के बगल में कप-होल्डर में रखे मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की गई थी। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया।
यह भी पढे़ं : 146 यात्रियों से भरी फ्लाइट, अचानक मची चीख पुकार; जानें चेन्नई एयरपोर्ट पर कब और कैसे टला विमान हादसा?
जानें दरोगा पर और क्या लगा आरोप?
पुलिस अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस वैन में बीयर पीने के साथ ही लिंगेश्वरन पर यह भी आरोप है कि उसने कैदियों को जेल ले जाते समय या जेल से लाते समय अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अवैध रूप से बात करने की अनुमति दी और उसने कैदियों को अपने मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करने की भी मंजूरी दी।