whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालच में खोया करोड़ों का ऑफर…घर के चारों तरफ बन गया हाईवे, शख्स का चैन-सुख हुआ 'बर्बाद'

China Viral House: हाईवे के एकदम बीच में बना एक घर इन दिनों वायरल हो रहा है। यह घर चीन का बताया जा रहा है, जिसके मालिक को घर छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।
09:23 AM Jan 26, 2025 IST | Shabnaz
लालच में खोया करोड़ों का ऑफर…घर के चारों तरफ बन गया हाईवे  शख्स का चैन सुख हुआ  बर्बाद

China Viral House: एक आम इंसान अपना सपनों का घर बनाने के लिए जिंदगी भर मेहनत करता है। अपने घर से सबकी भावनाएं जुड़ी होती हैं, जिसकी वजह से उसको छोड़ना के लिए आसान नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है, जहां पर एक मकान मालिक को अपना घर छोड़ने के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख का ऑफर किया गया, क्योंकि वहां से एक हाईवे निकलना था। बाकी लोगों ने इसके लिए अपनी जमीन दे दी थी, लेकिन यह शख्स अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि हाईवे को इस घर के चारों तरफ से निकालना पड़ा।

Advertisement

करोड़ों का ऑफर ठुकराया

चीन के हुआंग पिंग नाम के इस शख्स की हर तरफ चर्चा हो रही है। क्योंकि यही वह शख्स है जिसने अपने लालच की वजह से सरकार को अपना घर नहीं दिया। यह शख्स चीन के शंघाई के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जिनक्सी नाम के कस्बे में एक निर्माणाधीन हाइवे के बीच में रहता है। आमतौर पर जब कोई सड़क या हाइवे बनाया जाता है तो वहां के लोगों की जमीन घर सभी को सरकार खरीद लेती है। चीन में जिनक्सी नाम के कस्बे में हाइवे का निर्माण होना था, जिसके लिए हुआंग पिंग को भी सरकार ने इसके लिए शख्स को करोड़ों का ऑफर दिया। लेकिन पिंग ने अपना घर न छोड़ने का फैसला करते हुए सरकार का ऑफर ठुकरा दिया। वायरल दावे में कहा जा रहा है कि यह शख्स और ज्यादा पैसों में अपना घर बेचना चाहता था।

Advertisement

रहने में हो रही दिक्कत

जिस जिद्दी बूढ़े चीनी व्यक्ति ने एक सरकारी परियोजना के लिए अपना घर बेचने से इनकार कर दिया था, उसे अब अपने फैसले पर पछतावा है। हुनान प्रांत के हुआंग पिंग को ज्यादा पैसों की उम्मीद थी, लेकिन उसको जो मिल रहा था उसने वह भी खो दिया। सरकार ने उनके घर के चारों ओर एक सड़क बना दी। अब यह घर एक सड़क के बीच में अकेला खड़ा है। इस शख्स को कारों के शोर और झटकों के कारण नींद नहीं आती। हुआंग अपनी पत्नी और पोते के साथ रहता है। घर से निकलने के लिए उन्हें एक सुरंग से गुजरना होगा। हालांकि उनके घर पर लोग घूमने के लिए आते हैं, जिससे वह अब पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Uber से बुकिंग करने पर लोकल ऑटो ड्राइवर्स ने मचाया हंगामा; कैंसिल करनी पड़ी राइड

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो