ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, इस देश ने लागू की नई पॉलिसी
चीन, जो कभी अपनी जनसंख्या को लेकर चिंता में रहता था, अब अपने कपल को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। बता दें कि चीन की बर्थ रेट में लगातार गिरावट आ रही है, जिसके कारण सरकार ने कपल्स को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अलग-अलग पॉलिसी शुरू की हैं। चीन की स्टेट काउंसिल ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें चाइल्ड बर्थ के लिए सब्सिडी और कई बच्चों वाले परिवारों के लिए टैक्स कट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ये पॉलिसी बर्थ रेट बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के काम आएंगी।
क्या है प्लान?
स्टेट काउंसिल ने एक 13-प्वाइंट प्लान बनाया है, जिसमें चाइल्डकैअर सर्विस, शिक्षा, आवास और रोजगार सहायता को बढ़ाना और चाइल्ड बर्थ असिस्टेंट प्रोग्राम को बढ़ावा देना शामिल है। सरकारी चाहती है कि एक ऐसा सामाजिक माहौल बनाया जाए, जो बच्चों के पालन-पोषण को प्रोत्साहित करे। इसमें चाइल्ड बर्थ सब्सिडी सिस्टम में सुधार करना एक जरूरी कदम माना जा रहा है।
इसके अलावा ही काउंसिल शादी और पेरेंटिंग के लिए भी एक नए कल्चरल अप्रोच की भी वकालत कर रहा है। काउंसिल का मानना है कि सही उम्र में शादी करना जरूरी है। इसके साथ ही अपनी पेरेंटिंग रिस्पांसिबिलिटी को निभाने पर भी काउंसिल जोर दिया गया है।
kids
यह भी पढ़ें - ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ गाने पर अमेरिकी राजदूत का जबरदस्त डांस
मिलेंगे कई फायदे
इस योजना के तहत बेहतर मैटरनिटी बेनिफिट्स, एक्सटेंडेड मैटरनिटी लीव, सब्सिडी और बच्चों के लिए बेहतर हेल्थ सर्विस दी जाएंगी। इसके साथ ही लोकर गवर्नमेंट से कहा जाएगा कि वे चाइल्ड केयर सेंटर्स के लिए बजट अलॉट करें और इन सर्विस को टैक्स फ्री करें।
बता दें कि फिलहाल चीन की जनसंख्या 1.4 बिलियन है, पिछले साल इसकी बर्थ रेट रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई थी। ऐसे में ये देख बुजुर्गों की आबादी से चिंतित है, क्योंकि चीन में बड़ी संख्या में बुजुर्ग नागरिक हैं।
2023 में, चीन में लगभग 300 मिलियन लोग 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे। यह नंबर इस देश की कुल जनसंख्या का लगभग 21.1% था।
यह भी पढ़ें - Video: 3 हाथियों की मौत पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे 35 हाथी, आंखें गीली और चेहरे पर दिखी मायूसी