होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

फर्जी वीडियो वालों की खैर नहीं! Youtube लेगा एक्शन; जानें किस पर पड़ेगा असर?

YouTube Action Against Clickbait Video : यूट्यूब पर अब फर्जी वीडियो शेयर करने वालों की खैर नहीं है, Youtube पर शेयर किए जा रहे क्लिकबेट वीडियो पर एक्शन लेने की तैयारी हो रही है।
09:40 PM Dec 21, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

YouTube Action Against Clickbait Video : Youtube पर रोजाना लाखों वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कुछ अच्छे तो कुछ बुरे, कुछ सच्चे तो कुछ झूठे लेकिन अब Youtube पर मनमानी करना भारी पड़ सकता है। अब Youtube ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए जाते हैं, जो क्लिकबेट होते हैं या फेक शीर्षक और फेक थंबनेल के जरिए दर्शकों को लुभाने की कोशिश करते हैं। अब ऐसा करने पर कंपनी एक्शन ले सकती है।

Advertisement

अब यूट्यूब पर गुमराह करने वाले वीडियो के खिलाफ यूट्यूब एक्शन लेने की तैयारी में है। YouTube ने गंभीर क्लिकबेट के खिलाफ एक्शन लेने की नई नीति की घोषणा की है। यूट्यूब की तरफ ये एक्शन ब्रेकिंग न्यूज या संवेदनशील विषयों को कवर करने वाले वीडियो पर केंद्रित होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दर्शक गुमराह न हों। YouTube की तरफ से कहा गया है कि आप देखेंगे कि हम आने वाले महीनों में इसे धीरे-धीरे भारत में लागू करना शुरू कर देंगे।

किस तरह के वीडियो पर होगा एक्शन?

YouTube की तरफ से गंभीर क्लिकबेट वाले वीडियो पर एक्शन होगा। ऐसे वीडियो जिसके शीर्षक, थंबनेल झूठे हों या फिर फेक दावे के साथ शेयर किए गए हों। ऐसे वीडियो जिसमें शीर्षक, थंबनेल कुछ हो और अंदर कुछ और वीडियो हो, ऐसे वीडियो पर यूट्यूब एक्शन लेने की तैयारी में है। जैसे 'राष्ट्रपति ने दे दिया इस्तीफा' नाम के शीर्षक का कोई वीडियो आपके सामने आया और वीडियो देखने पर अंदर इसका कोई जिक्र नहीं मिला तो इस पर एक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें : पंकज उधास का अजीब फैन! दो साल तक सुनता रहा एक ही गाना, पड़ोसी तक हो गए थे परेशान

Advertisement

बताया गया कि शुरुआत में क्लिकबेट वाले नए वीडियो को हटाने पर फोकस किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे ऐसे वीडियो वाले अकाउंट पर एक्शन होगा। Youtube ऐसा इसलिए कर रहा है, ताकि उसके प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बनी रहे। खास तौर पर उन वीडियो को लेकर जो समाचार संबंधित होते हैं।

यह भी पढ़ें : कैंसर से जूझ रही मां, ऑनलाइन गेम में बेटे ने उड़ा दिए इलाज के पैसे; फिर उठाया खौफनाक कदम

चौंकने वाली रिपोर्ट

  1. 2023 में साइंसडायरेक्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में पाया गया कि मुख्यधारा के प्रसारण मीडिया की लगभग 50% वीडियो क्लिकबेट होते हैं। क्लिकबेट वीडियो शेयर करने वालों पर Youtube किस तरह नकेल कसेगा और कितना कड़ा एक्शन लेगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं दी गई है लेकिन यह साफ है कि आने वाले दिनों में कड़ाई जरूर बरती जाएगी।
Open in App
Advertisement
Tags :
hindi newsVideo CreatorYOUTUBE
Advertisement
Advertisement