बारिश से एक बार फिर दिल्ली बेहाल, पानी से लबालब हुईं सड़कें, देखें Viral Video
Delhi Rain: दिल्ली वासियों को आज भीषण गर्मी से अचानक राहत मिली, लेकिन यह राहत कुछ ज्यादा ही तीखी साबित हुई। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप, राजधानी में देर शाम से ही बारिश का तांडव शुरू हो गया हैं। तेज हवाओं के साथ बरसे पानी ने शहर की जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई। सड़कें तालाब बन गईं और वाहन रेंगते नजर आए।
बारिश की इतनी अधिक थी कि कई पेड़ उखड़ गए और बिजली भी खराब हुई। लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि, बारिश के चलते शहर का तापमान काफी कम हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही, प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है।
ये है दिल्ली के Old राजेंद्र नगर का Video
ये है दिल्ली के करोल बाघ का वायरल वीडियो :
नोएडा सेक्टर 40 से देखने को मिले ये नजार:
वेस्ट पटेल नगर से सामने आए ये वीडियो :