होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Lauki Soup Recipe: वेट लॉस के दौरान झटपट बनाकर पीएं लो कोलेस्ट्रॉल लौकी सूप, जानें रेसिपी

01:53 PM Aug 28, 2022 IST | Pooja Attri
Advertisement

नई दिल्ली: लौकी का नाम सुनते ही बड़े और बच्चे बुरी-बूरी सी शक्ले बनाने लगते हैं। लेकिन लौकी डायट्री फायबर, विटामिन- ए, विटामिन -सी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन- बी3, बी6, मिनरल्स, कैल्श‍ियम, आयरन, मैग्नीशि‍यम, फास्फोरस, पोटेशि‍यम, सोडियम और जिंक जैसे कई सेहतमंद गुणों से भरपूर होती है। इसके सेवन से आपको वजन घटाने और पेट से जुड़ी समस्याओं में मदद मिलती है। इसके साथ ही डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी का सेवन करना लाभकारी होता है। लौकी को आमतौर पर घरों में लौकी-चना, मसाला लौकी या जूस के तौर पर सेवन करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने लौकी सूप बनाकर सेवन किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लौकी सूप बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस पौष्टिक सूप को आप वेज लॉस के दौरान झटपट बनाकर पी सकते हैं। ये नाश्ते और स्नैक के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं लौकी सूप बनाने की रेसिपी-

Advertisement

अभी पढ़ेंहेल्दी डाइजेशन के लिए डेजर्ट में ट्राई करें स्वादिष्ट और पौष्टिक पपीते का हलवा, जानें रेसिपी

लौकी सूप बनाने की सामग्री-
-1/2 किलो लौकी
-1 टी स्पून देसी घी
-1/2 टी स्पून जीरा
-1 चुटकी काली मिर्च
-1 टुकड़ा अदरक
-1 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती
-1 चुटकी लाल मिर्च
-स्वादानुसार नमक

अभी पढ़ेंब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है पौष्टिक मखाना डोसा, नोट करें रेसिपी

Advertisement

लौकी सूप बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप लौकी को छीलकर टुकड़ों में काट लें।
फिर आप एक कढ़ाई में 1 टी स्पून देसी घी डालें और मीडियम आंच पर गर्म करें।
इसके बाद आप इसमें जीरा डालकर चटकाएं।
फिर आप इसमें कटी लौकी डालें और धीमी आंच पर भून लें।
इसके बाद आप इसमें अपने हिसाब से पीना डालकर करीब 1-2 मिनट तक पकाएं।
फिर आप इसमें स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
इसके बाद आप इसमें बारीक कटा अदरक, काली मिर्च पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।
फिर आप इसको धीमी आंच पर करीब 15 से 20 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें।
अब आपका स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर लौकी का सूप बनकर तैयार हो गया है।
फिर आप इसको हरी धनिया पत्ती और काली मिर्च पाउडर से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

(https://www.topskitchen.com/)

Open in App
Advertisement
Tags :
Cooking hacksCooking TipsDinner RecipesEasy Food RecipesHealthy Breakfast RecipesHealthy FoodHealthy SnackHow To Make Lauki SoupInstant Food recipesKitchen TipsLauki Soup RecipeLauki Soup Recipe In HindiLunch RecipesQuick and Easy RecipesRecipe Of The DaySnack FoodSnack RecipesSpicy FoodWeight Loss DietWeight Loss Food
Advertisement
Advertisement