होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Diwali Viral Video: EY का दिवाली सेलिब्रेशन वीडियो हो रहा वायरल, क्या इमेज सुधारने में लगी है कंपनी?

EY में दिवाली सेलिब्रेशन के लेकर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज है।
07:30 PM Oct 29, 2024 IST | Ankita Pandey
Diwali Celebration
Advertisement

Diwali Celebration Video: देशभर में ऑफिस में दिवाली सेलिब्रेशन का माहौल चल रहा है, ऐसे में अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें गुरुग्राम ऑफिस में चल रहे दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ झलक सामने आई है। इस वीडियो को कंपनी की एक कर्मचारी ने शेयर किया है। क्या यह वीडियो कंपनी की डैमेज इमेज को बचाने का प्रयास है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

EY दिवाली सेलिब्रेशन

EY ने अपने कर्मचारियों के लिए बेहतरीन दिवाली पार्टी का आयोजन किया , जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कंपनी के सेलिब्रेशन की छोटी सी झलक दिखाई दी है, जिसमें एक लड़की साड़ी में रैंप वॉक करती नजर आ रही है। वीडियो को CA स्नेहा चंचलानी ने शेयर किया है और इसके कैप्शन में 'Diwali Celebration at EY'  लिखा है।

इस वीडियो को हार्डी संधू का सॉन्ग 'क्या बात है' के साथ पोस्ट किया गया है। वीडियो पर कुल 1.8 मिलियन व्यूज है और अब तक 19,444 लाइक्स हैं। इस वीडियो को तीन दिन पहले पोस्ट किया गया था और इस पर बहुत से नेगेटिव कमेंट आ रहे थे, जिसे  पुणे में अर्न्स्ट एंड यंग की 26 वर्षीय कर्मचारी एना सेबेस्टियन पेरायिल से जोड़ा जा रहा था। यहां देंखे वीडियो-

Advertisement

फिलहाल इस आर्टिकल के लिखे जाने के चार घंटे पहले वीडियो पोस्ट करने अकाउंट से कमेंट को हाइड या प्राइवेट कर दिया गया है, जिसके कारण अब आप कमेंट्स को देख नहीं सकते। ऐसा लग रहा है कि नेगेटिव कमेंट के कारण यूजर ने ऐसा कदम उठाया है।

क्यों चर्चा में था EY?

कुछ महीनों पहले पुणे में अर्न्स्ट एंड यंग में काम कर रही  26 वर्षीय कर्मचारी  एना सेबेस्टियन पेरायिल की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि एना की मौत का कारण एक्स्ट्रा वर्क लोड था। ये खबर तब चर्चा में आई जब उनकी मां अनीता ऑगस्टीन ने EY इंडिया के चेयरमैन राजिक मेमानी को संबोधित करके एक पब्लिक लेटर लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की मौत का कारण “अत्यधिक कार्यभार” है। हालांकि मेमानी ने इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह 'बहुत दुखी' हैं, लेकिन परिवार के दावों से इनकार किया।

यह भी पढ़ें - Video: जया क‍िशोरी शादी करेंगी या नहीं? बैग व‍िवाद के बीच खुद बताई सच्‍चाई

Open in App
Advertisement
Tags :
Anna Sebastian PerayilDiwaliDiwali CelebrationEYViral
Advertisement
Advertisement