बाप ने बनाया अच्छे नंबर लाने का प्रेशर तो बेटे ने शेयर कर दी पिता की मार्कशीट, हो गई वायरल
Viral 10th Marksheet : सभी मां-बाप चाहते हैं कि उनका बेटा/ बेटी पढ़ लिखकर जिंदगी में कामयाबी हासिल करें। इसके लिए परिवार के लोग बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव बनाते हैं। कई बार ये दबाव बनाना हानिकारक हो जाता है लेकिन कई बार ये मजेदार भी साबित होता है। एक लड़के की ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट वायरल हो रही है। इस मार्कशीट को देखने पर पता चलता है कि ये दसवीं का रिजल्ट है। इसके रिजल्ट में परीक्षार्थी को सभी विषयों में फेल दिखाया गया है। इस मार्कशीट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है।
बताया गया कि एक पिता अपने बच्चे पर लगातार पढ़ाई का दबाव बना रहा था, अच्छे नंबर लाने की बात कह रहा था। इससे बच्चा काफी परेशान हो गया और अपने पिता की मार्कशीट खोजने लगा, मार्कशीट जब हाथ लगी तो पता चला कि उसके पिता दसवीं में सारे विषय में फेल हो गए थे।
सोशल मीडिया पर उसने अपने पिता की मार्कशीट शेयर कर दी , जो वायरल हो रही है और इस वायरल मार्कशीट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि इसीलिए वो चाहते हैं कि उनके बच्चे पास हो जाएं, शायद वह जानते हैं कि फेल होने पर क्या होता है। एक ने लिखा कि ये बिलकुल मजाक नहीं है। कोई बाप अगर अपने बेटे को पढ़ने के लिए कह रहा है तो इस तरह जवाब देने का क्या मतलब?
यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे छोटी लड़की के साथ खली ने किया मजाक, भड़के लोग; जानें क्यों?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पापा की मार्कशीट वायरल करने से क्या होगा? पापा तो फेल हो गए थे, क्या तू भी फेल होने के लिए ही मचल रहा है? एक अन्य ने लिखा कि अरे उनका रिजल्ट खराब गया था, इसीलिये उनकी चाह होगी कि बेटा अच्छे से पढ़ ले। पर बेटा पिता का मन ना पढ़ पाया जो समाज में अपने पिता का उपहास उड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें : पति को हुआ पत्नी पर शक, पार कर दी हैवानियत की हद, गुप्तांग पर लगा दिया ताला!
इस मार्कशीट को लेकर कई लोगों ने बेटे की क्लास लगाई है। लोगों का कहना है कि हर बाप चाहता है कि उसका बेटा अच्छे नंबर से पास होकर, अच्छी जगह नौकरी करे और सफलता प्राप्त करे।