whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रील बनवा रही थी महिला, बाइक से आया और छीन ले गया चेन; स्नेचिंग की लाइव घटना वायरल

Snatching Live Video : गाजियाबाद के इंदिरापुरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला सड़क किनारे रील बना रही थी, तभी एक बाइक सवार आया और चेन छीनकर भाग गया। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।
06:48 PM Mar 24, 2024 IST | Avinash Tiwari
रील बनवा रही थी महिला  बाइक से आया और छीन ले गया चेन  स्नेचिंग की लाइव घटना वायरल
Chain Snatching Viral Video

Snatching Live Video : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह सड़क किनारे रील बनाना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला रील बना रही थी तभी बाइक सवार शख्स आया और चेन लेकर भाग गया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे रील का पागलपन कह रहे हैं तो कुछ कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement

Live स्नेचिंग की घटना

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक महिला अपना रील बनवा रही थी । वह धीरे-धीरे कैमरे की तरफ आ रही थी, तभी एक बाइक सवार आया और महिला के गले की चेन को छीनकर फरार हो गया। वीडियो देखने पर तो यह रील का हिस्सा प्रतीत हो रहा है लेकिन महिला जब डर कर चिल्लाई तो पता चला कि ये तो स्नेचिंग की घटना हुई है।

हेलमेट लगाए बाइक सवार शख्स महिला के बगल में आया और चेन खींचकर तेजी से वहां से भाग निकला। दिनदहाड़े सड़क पर चेन स्नेचिंग की इस घटना को देखकर लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि आजकल लोग रील बनाने में इतने व्यस्त हैं कि अगल बगल क्या हो रहा है, पता ही नहीं रहता।

Advertisement

देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

एक ने लिखा कि कैमरा के सामने ही एक बाइक सवार चेन खींच कर ले गयाl ये वही प्रदेश है ना जहां अपराधी कथित तौर पे डर के मारे प्रदेश छोड़ के जा रहे थे? एक अन्य ने लिखा कि दीदी REEL बना रहीं थीं। बदमाश आया… ऑन कैमरा मंगलसूत्र और सोने की चेन झटक ले गया। एक अन्य ने लिखा कि सुना था कि रात में 12 बजे भी महिलाएं सड़क पर घूमने निकल सकती हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Delhi Metro में ये दोनों दिखें तो जेब बचा के, चोरी करते पकड़ी गईं रंगे हाथ

एक ने लिखा कि रील बनाने वाले सावधान, पहले सिर्फ एक्सीडेंट या दुर्घटना होती तो अब लूट भी हो रही है। गाजियाबाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ है लेकिन सवाल ये है कि मनचले इतने बदमाश कैसे हो गए हैं? एक अन्य ने लिखा कि इस प्रदेश में अपराधी इतने बेलगाम कैसे हैं? दावा था कि सबसे ज्यादा अपराधियों पर कार्रवाई इसी प्रदेश में होती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो