रील के चक्कर में गई नौकरी! बिल्डर के साथ 'हीरो' बनने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड, वायरल रील पर UP पुलिस का बड़ा एक्शन
Ghaziabad Police Viral Video : पुलिसकर्मियों के रील बनाने वाले कई बार विवाद हो चुका है, कईयों पर कार्रवाई हो चुकी है। गाजियाबाद के लोनी के दो सब इंस्पेक्टर पर रील बनवाने का ऐसा चस्का लगा कि ना उन्हें वर्दी याद रही और ना ही ड्यूटी। दोनों सब इंस्पेक्टर एक बिल्डर के साथ रील बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई है, जबकि बिल्डर पर भी कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर दोनों पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे बिल्डर के साथ रील बनाते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस पर सवाल उठाने लगे कि आखिर पुलिसकर्मी बिल्डर के साथ रील क्यों बना रहे हैं? वीडियो को सरताज चौधरी नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। अब पुलिस ने पुलिसकर्मियों के साथ ही बिल्डर पर भी कार्रवाई की है।
दोनों पुलिसकर्मी के साथ ही बिल्डर पर भी हुई कार्रवाई
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार बिल्डर के ऑफिस में मौजूद हैं। वहीं दूसरी वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर दोनों पुलिसकर्मियों को अपने बगल में खड़ा कर रील बनवा रहा है। इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में तीनों एक निर्माणाधीन हाईवे पर खड़े हैं और इसका रील बनवा रहे हैं। अब पुलिस ने तीनों पर एक्शन लिया है।
देखें वीडियो
गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही रील में दिख रहे प्रॉपर्टी डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सरताज के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें : शख्स ने की मगरमच्छ से बियर की कैन खुलवाने की कोशिश, अंत में हो गया ये हाल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने गलत किया, ऐसे किसी इंसान के साथ इस तरह की रील नहीं बनानी चाहिए जो इसका गलत उपयोग करे। एक ने लिखा कि पुलिसकर्मियों में नौकरी खोने का कोई डर क्यों नहीं होता है? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या पुलिसकर्मियों को भी इसी हवालात में नहीं रखना चाहिए? उन्होंने कानून को ताक पर रखकर इसके साथ रील कैसे बनाई?