होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े, गोरखपुर में होटल में हुई छापेमारी, दिखा ये नजारा
Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने जब एक होटल में छापेमारी की तो नजारा देख सब हैरान रह गए। होटल के अंदर कई कपल मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की और कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
गोरखपुर शहर के शाहपुर थाना अंतर्गत गीता वाटिका के पास स्थित फ्लाई इन होटल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अचानक पुलिस ने इस होटल पर छापेमारी की और पुलिस को देखते ही होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और होटल के कमरों की चेकिंग की।
पूछताछ कर रही पुलिस
चेकिंग के दौरान होटल में कई कपल आपत्तिजनक हालत में मिले और कई युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज कुंभ मेले में महाप्रसाद वितरित करेंगे अदाणी ग्रुप और इस्कॉन, 13 जनवरी से होगी शुरुआत
पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ रूटिंग चेकिंग है और इस तरह की चेकिंग चलती रहती है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस होटल को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के बाद पुलिस ने इस होटल पर कार्रवाई के लिए पहुंची।