ये कर्मचारी हैं या गुंडे? तेल भराने पहुंचे शख्स की पेट्रोल पंप पर हुई पिटाई, एक्शन में पुलिस
Gr. Noida Viral Video : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। वीडियो में एक पेट्रोल पंप पर मारपीट होती दिखाई दे रही है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी हैं या गुंडे?
बताया जा रहा है कि एक शख्स पेट्रोल भरवाने पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से बहस हो गई। कहासुनी के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने शख्स पर हमला कर दिया। इसके बाद कई कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर शख्स की पिटाई की।
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
कहा जा रहा है कि शख्स की काफी पिटाई की गई थी, इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया था। तेल भराने पहुंचे किसी शख्स ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का दावा है कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ये कर्मचारी तो शख्स को ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पेशेवर अपराधी हैं। एक ने लिखा कि इन लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि पुलिस भले ही कार्रवाई करे लेकिन बदमाशी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें : लिफ्ट में मासूम कुत्ते को बेरहमी से पीटने लगा शख्स, वीडियो देख गुस्से से लाल हुए लोग
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।