whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनोखी शादियां! बारात के साथ 100 घुड़सवार, सड़क पर नोटों की बारिश, देखिए वीडियो

Viral News: गुजरात में एक अजब गजब बारात निकाली गई। एक दूल्हा घोड़े पर बैठकर 100 घुड़सवारों के साथ हाइवे पर बारात लेकर निकला। वहीं दूसरा दूल्हा बैलगाड़ी पर बारात लेकर पहुंचा।
03:54 PM Jan 21, 2025 IST | Shabnaz
अनोखी शादियां  बारात के साथ 100 घुड़सवार  सड़क पर नोटों की बारिश  देखिए वीडियो

Viral News (भूपेंद्र कुमार): एक दूल्हा आज के फैशन से उलट बग्गी या बड़ी और लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी पर बारात लेकर पहुंचा। वलसाड के पारडी तहसील में बैलगाड़ी में निकली यह बारात चर्चा का विषय बन गई। बैलगाड़ी में पहुंचा तो कन्यापक्ष देखता रह गया। वहीं, दूसरी तरफ सुरेंद्रनगर का वीडियो सामने आया है जिसमें हाइवे पर घोड़े पर बैठे दूल्हे के साथ 100 घुड़सवार नजर आ रहे हैं। जिन पर सड़क पर ही पैसों की बारिश करते चल रहे हैं।

Advertisement

सड़क पर नोटों की बारिश

एक बारात इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। चोटिला के खरेडी गांव में क्षत्रिय परंपरा के मुताबिक दूल्हा महावीर सिंह राजसी पहनावा पहन घोड़े पर सवार हुआ। अहमदाबाद राजकोट हाइवे पर घोड़े पर दूल्हा जब निकला तो सब देखते रह गए। दूल्हे के साथ करीब 100 घुड़सवारों को देखकर हर कोई हैरान था। हाइवे पर घोड़े के इस काफिले पर नोटों की बारिश भी की गई। इस दौरान उन लोगों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Advertisement

बैलगाड़ी में पहुंचा दूल्हा

दूसरी शादी वलसाड में हुई, जहां पर दूल्हा लक्जरी गाड़ी के बजाय बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा। वलसाड के पारडी तहसील में बैलगाड़ी में निकली यह बारात चर्चा में बनी हुई है। दुल्हा पारडी के परिया गांव के आधार ट्रस्ट हॉल में जब बैलगाड़ी में पहुंचा तो लड़की वाले देखते रह गए। कहा जा रहा है वरपक्ष ने बैल और गौवंश के संरक्षण का संदेश देने के लिए ये किया है। यह दोनों शादियां की इलाके में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 1200 रुपये में एक, इन 7 बर्गर का दाम सुन पकड़ लेंगे माथा, अमेरिका इतना महंगा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो