रूह कंपा देगी रेपिस्ट बाप की कहानी, 12 साल की बच्ची का 4 साल तक किया रेप; अदालत ने सुनाई ये सजा
Rapist Stepfather Jailed till his Last Breath: गुजरात के सूरत से सामने आई एक खबर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। एक सौतेला बाप पिछले 4 साल से अपनी 12 साल की बच्ची का रेप कर रहा था। इसकी खबर किसी को कानों कान नहीं लगी। वहीं बच्ची ने मुंह खोला तो सभी के होश उड़ गए। बच्ची ने पहले पिता के खिलाफ सबूत जुटाए और फिर पुलिस के सामने पिता की पोल खोलकर रख दी।
बच्ची ने सहेली से मांगी मदद
दरअसल बच्ची की 40 वर्षीय मां ने 35 साल के शख्स से दूसरी शादी की थी। यह शख्स बच्ची का सौतेला पिता था। वहीं जब बच्ची 8 साल की थी, तभी से आरोपी बार-बार उसका बलात्कार कर रहा था। 4 साल तक पिता की प्रताड़ना झेलने के बाद बच्ची ने एक दोस्त से मदद मांगी। तभी उस सहेली ने पीड़ित बच्ची को एक फोन लाकर दिया, जिसे पीड़िता ने कमरे में छिपा दिया। 28 मई को पिता ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया। यह सबकुछ फोन में कैद हो गया।
यह भी पढ़ें- संभल में सपा सांसद के घर पर बुलडोजर एक्शन, जानें क्यों तोड़ दी गईं सीढ़ियां
मां को सुनाई आपबीती
इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को सारी कहानी सुनाई तो मां भी हैरान रह गई। बच्ची ने बताया कि मां कि गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पिता अक्सर उसके साथ गलत हरकतें किया करता था। मां ने फौरन पुलिस में FIR दर्ज करवाई। बच्ची ने भी मोबाइल में मौजूद सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब अदालत ने पिता को कड़ी सजा सुनाई है।
अदालत ने दी सजा
सूरत की एक स्पेशल कोर्ट ने 35 वर्षीय आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी अपनी आखिरी सांस तक जेल में रहेगा। जब तक उसकी सांसें रुक नहीं जाती, वो जेल से रिहा नहीं होगा। वहीं अदालत ने लड़की की बहादुरी की भी दाद दी है।
6 लाख मुआवजे का आदेश
4 साल से सौतेले पिता की प्रताड़ना झेल रही बच्ची ने बहादुरी से काम लेते हुए सबूत इक्ट्ठा किए और अदालत के सामने पिता का सारा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटना से बच्ची के मन पर गहरा असर पड़ा है। यह हादसा जिंदगी भर बच्ची के दिमाग में रहेगा। कोर्ट ने बच्ची को मुआवजे के तौर पर 6 लाख रुपए देने का भी आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं बुरी तरह से घायल