जिम करती महिला के करीब गया अर्धनग्न जिम ट्रेनर, करने लगा 'जबरदस्ती'; वीडियो वायरल
Gym Trainer Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिम ट्रेनर की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई है। मामला पश्चिम बंगाल है, जहां एक जिम में मौजूद अकेली लड़की के साथ जिम ट्रेनर जबरदस्ती करने लगा। मारपीट करने के बाद महिला के ऊपर चढ़कर बैठ गया। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने कार्रवाई की है।
पश्चिम बंगाल का है मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला पश्चिम बंगाल के राणाघाट क्षेत्र की बॉडीलैब पावर जिम का है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में एक लड़की अकेली मौजूद है। इसी बीच बिना शर्ट पहने जिम ट्रेनर उसके पास पहुंचता है और छेड़खानी शुरू कर देता है।
जिम ट्रेनर का व्यवहार देखकर लड़की वहां से भागने की कोशिश करती है लेकिन वह पकड़ लेता है और उसकी पिटाई करने लगता है। कुछ देर बाद लड़की जमीन पर गिर पड़ी और फिर वह लड़की के ऊपर चढ़ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम ट्रेनर लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने की भी कोशिश कर रहा है।
घटना का वीडियो @ruchikokcha नाम की X यूजर ने शेयर किया और घटना की जानकारी देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की पूरी तरह सुरक्षित है। केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें : टॉयलेट से निकला सांप और बैठी रही लड़की, खूब वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि जिस तरह जिम में ट्रेनर ने अकेली लड़की के साथ मारपीट और शोषण करने की कोशिश की, उसे देखकर लोग भड़क गए हैं। एक ने लिखा कि आखिर लड़कियों को अकेला पाते ही इंसान राक्षस क्यों बन जाता है? एक अन्य ने लिखा कि लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल पैदा करने के लिए ऐसे राक्षसों को जेल में डाल देना चाहिए।