होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जब नातिन के हॉस्टल में पहुंची नानी, कमरे का नजारा खिल उठा चेहरा; दिल को छू लेगा ये वीडियो

IIM Indore Hostel Room Video : नातिन के हॉस्टल में जब नानी पहुंची तो अंदर का नजारा देख कर हैरान रह गईं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
07:54 AM Nov 16, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

IIM Indore Hostel Room Video : कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का जीवन एकदम अलग होता है। यहां उन्हें ऐसा अनुभव प्राप्त होता है, जिसे जिंदगी भर नहीं भूल पाते। कोई कितना बड़ा अधिकारी बन जाए, दुनिया में कहीं चला जाए लेकिन हॉस्टल की लाइफ कभी भूल नहीं पाता। दूसरी तरह अधिकतर छात्र तब संकोच में पड़े जाते हैं, जो उनके परिजन हॉस्टल में आने वाले होते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इससे बिलकुल उलट है। एक छात्रा के हॉस्टल रूम में जब उसकी नानी पहुंची तो वह गदगद हो गईं।

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि जब नानी अपने नातिन के हॉस्टल गई तो उनका रिएक्शन कैसा था। वीडियो की शुरुआत में नानी को कमरे में दाखिल होते देखा जा सकता है। नानी कमरे में आईं तो देखा कि उनकी नातिन का कमरा एकदम चमचमा रहा है। दीवारों को समझाया गया है, जिसमें फोटो की कटिंग लगाईं गई हैं।

कमरा देख गदगद हुईं नानी

नानी खुश हो गईं और कहा कि वह कितना सुंदर बना दिया। कमरे में दाखिल होते ही नानी बोल पड़ीं कि चप्पल निकाल दूं? इस पर छात्रा ने कहा कि नहीं, नहीं हमारे यहां चलता है। इसके बाद नानी दीवार पर लगे फोटो को बड़े ही ध्यान से देखने लगीं और जब उन्हें पता चला कि उनका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है तो उन्होंने हंस दिया। इस हंसी ने लोगों के दिल को छू लिया।

देखें वीडियो 

Advertisement

IIM इंदौर का है ये वीडियो 

यह वीडियो IIM इंदौर के हॉस्टल का है, जिसे आर्या जैन मोदी नाम की छात्र ने शेयर किया है। वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है कि नानी को कभी बॉयज हॉस्टल में भी जाना चाहिए। एक ने लिखा कि नानी की स्माइल बड़ी प्यारी लगी। दिल खुश हो गया। एक ने लिखा कि नानी शब्द ही अपने आप में एक क्यूट शब्द है। इस इंसान को भगवान ने बनाया ही प्यारा है।

यह भी पढ़ें : फ्लाइट में अपराधी की तरह क्यों घसीटी गई महिला? सैंडविच के कारण हुआ बवाल

एक अन्य ने लिखा कि हमारे हॉस्टल में किसी दोस्त की मां, बाप, नाना नानी, भाई, बहन आते हैं तो डर का माहौल बन जाता है। एक ने लिखा कि लड़के तो किसी को अपने रूम में ला ही नहीं सकते बेचारे। उनके रूम की हालत तो वो खुद भी नहीं देख पाते। अक्सर अपने दोस्त के रूम में समय बिताते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Trending NewsViral NewsViral Video
Advertisement
Advertisement