होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

16 सौ करोड़ के घर में रहता है ये कपल, अंबानी-अडानी नहीं तो कौन?

Indian Couple Buy Most Expensive House: भारतीय कपल पंकज ओसवाल और राधिका ओसवाल ने दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक घर को खरीदा है जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटियों के नाम पर रखा है...
12:20 PM Dec 09, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

Indian Couple Buy Most Expensive House: हर किसी का सपना होता है कि वो आलीशान घर के मालिक हो और उसमें रहे। लेकिन सभी का ये सपना पूरा नहीं होता, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो करोड़ों के लग्जरी होम में रहते हैं। अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया के बारे में तो आप जानते ही हैं, जो 15,000 करोड़ रुपये का है। वहीं एक और इंडियन कपल ने अपने सपने को साकार कर लिया है और उन्होंने दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान घरों में से एक को खरीदा है जिसकी कीमत 1,649 करोड़ रुपये है।

Advertisement

कौन हैं वो जिन्होंने खरीदा करोड़ों का महंगा घर

हम जिस कपल की बात कर रहे हैं वो स्विट्जरलैंड में रहने वाले भारतीय अरबपति दंपति पंकज और राधिका ओसवाल। कपल ने  200 मिलियन डॉलर जो इंडियन रुपये में करीब 1,649 करोड़ रुपये है का महंगा घर खरीदा है। इस आलीशान घर में कपल शिफ्ट हो गया है जो 40,000 वर्ग मीटर में फैला है।

यह भी पढ़ें:मोबाइल ने महिला को बनाया लखपति, कॉम्पिटिशन भी ऐसा, जिसमें हर कदम पर पैसा

कहां है ये घर

अब ये जान लेते हैं कि पंकज और राधिका ओसवाल ने जो घर खरीदा है वो जिनेवा से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर, गोगिंस के आकर्षक गांव में माउंट ब्लैंक की बर्फीली चोटियों के पास बसा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये घर वॉड कैंटन में बनी सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। कपल ने अपने का नाम अपनी बेटियों वसुंधरा और रिडी के नाम पर रखा है। आपको बता दें कि ये कपल पिछले 10 सालों से स्विट्जरलैंड में रह रहा है।

Advertisement

किसने किया घर डिजाइन

पंकज और राधिका ओसवाल के इस घर जिसका नाम 'विला वारी' रखा है को जेफरी विल्क्स नाम के डिजाइनर ने डिजाइन किया है। ये एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं जिन्होंने ओबेरॉय और लीला होटल को डिजाइन किया है।

यह भी पढ़ें: सिनेमा की मनहूस मूवी, जिसे देखने से गई 100 से ज्यादा लोगों की जान, जानें कैसे बनी रहस्यमयी फिल्म

Open in App
Advertisement
Tags :
Mukesh AmbaniNita AmbaniTrending NewsTrending News in Hindi
Advertisement
Advertisement