शराब के चैलेंज में शख्स की चली गई जान, 350ml व्हिस्की पीने पर मिलने थे 75 हजार
Death Due To Alcohol Challenge : सोशल मीडिया पर फेमस होने और प्रभाव बढ़ाने के लिए कई लोग जानलेवा चैलेंज स्वीकार कर लेते हैं। 21 साल के एक शख्स की जानलेवा चैलेंज के दौरान मौत हो गई। शख्स का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को व्हिस्की पीने की चुनौती दी गई थी। शख्स इस चैलेंज को पूरा करने के लिए शराब पी गया लेकिन इसके बाद उसकी जान नहीं बची।
मामला थाईलैंड का है, जिसमें स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानाकरन कांथी को शराब पीते देखा जा सकता है। थानाकरन एक पार्टी में मौजूद लोगों के बीच व्हिस्की की छोटी बोतल से जल्दी-जल्दी शराब पीते हुए दिख रहे हैं। पार्टी में मौजूद लोग मोबाइल फोन पर उनका वीडियो बनाते हुए भी देखे गए।
इस चुनौती को पूरा करने के बाद थानाकरन की हालत खराब हो गई और वह बीमार दिखने लगे। बताया जा रहा है कि उन्हें उल्टी भी हुई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थानाकरन को भीड़ ने जल्दी से 350 मिलीलीटर व्हिस्की की बोतल पीने की चुनौती दी थी। इसके लिए 30,000 बाट (लगभग 75 हजार रुपये) का इनाम था।
बताया जा रहा है कि थानाकरन को उसकी दादी ने बैंकॉक की एक झुग्गी में पाला था, जब वह दो महीने का था तभी उसके मां-बाप अलग हो गए थे। सात साल की उम्र में, उसने राम इंट्रा रोड पर एक बाजार में माला बेचना शुरू कर दिया। अब शराब की चुनौती के चक्कर में थानाकरन कांथी की मौत हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह की चुनौती के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर फेंका गया पानी, लोग भड़के; क्या बोले DRM?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब थानाकरन को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो पार्टी में मौजूद कई लोग उस पर हंस रहे थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।