whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: जिनके नाम पर कांपते अपराधी, जिंदगी पर बनी वेब सीरीज, उनपर मां ने उठाई चप्पल

Navneet Sikera Viral Video : IPS अधिकारी नवनीत सिकेरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां उन्हें चप्पल से मारने की कोशिश कर रहे हैं। क्यों हुई कुटाई?
05:55 PM Jan 16, 2025 IST | Avinash Tiwari
video  जिनके नाम पर कांपते अपराधी  जिंदगी पर बनी वेब सीरीज  उनपर मां ने उठाई चप्पल

Navneet Sikera Viral Video : भौकाल 2 सीरिज आपने देखी है? अगर आपने इस सीरिज को देखा है तो नवनीत सिकेरा को भी जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं, नवनीत सिकेरा एक IPS अधिकारी हैं और उनके नाम से अपराधी कांपते हैं। आज से नहीं बल्कि उस समय से जब मुजफ्फरनगर में गैंगवार का बोलबाला था और गोलियां कभी भी चलती रहती थीं। मुजफ्फरनगर में अपराध कम करने का बड़ा श्रेय नवनीत सिकेरा को दिया जाता है। जिन नवनीत सिकेरा से आज भी अपराधी कांपते हैं, उन्हें मां ने चप्पलों से क्यों पीटा? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नवनीत सिकेरा अपने घर से निकल रहे हैं और सामने उनकी मां चप्पल लेकर खड़ी हुई हैं। नवनीत बचने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मां चप्पल लेकर मारने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो को खुद नवनीत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पूछा कि मेरी मम्मी ने मुझे क्यों कूटा? आपको क्या लगता है?

IPS के वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

IPS नवनीत सिकेरा के इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मां का प्यार है। एक अन्य ने लिखा कि शायद आप आज बिना नहाये ऑफिस जा रहे थे और रास्ते में वह मिल गईं। एक अन्य ने लिखा कि बहुत दिन तक बाहर थे क्या? बोली होंगी कि आज जल्दी आ जाना, वरना चप्पल तो है ही मेरे पास।

Advertisement


एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग है कि पोछा सूखा नहीं था और आप चप्पल पहनकर पहुंच गए थे? एक अन्य ने लिखा कि मां जी कूट नहीं रही हैं बल्कि मां का प्यार करने का अलग तरीका है। एक अन्य ने लिखा कि सिकेरा साहब वो मां हैं, कूटने के लिए उन्हें कोई कारण या लॉजिक नही चाहिए। उनसे तो हमारे पिताजी भी ना बच सके, हम तो फिर भी उनके बच्चे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : ‘साध्वी’ बनते ही वायरल हर्षा रिछारिया की सच्चाई, NEWS 24 के इंटरव्यू में सामने आई

बता दें कि नवनीत सिकेरा ने वीडियो शेयर कर सभी से सवाल तो पूछ लिया लेकिन इस वीडियो के पीछे की कहानी नहीं बताई। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मां-बेटे के प्यार को देखकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर मां भड़की क्यों होंगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो