इस जेल को देख भूल जाएंगे टॉप रेस्टोरेंट, खाना देख कहेंगे हमें भी करना है 'क्राइम', देखें Viral Video
Japan Prison Food: आमतौर पर जेलों की तस्वीर हमारे दिमाग में एक ऐसी जगह की होती है जहां रहने की कठिनाइयों के साथ-साथ खाना भी बहुत ही साधारण होता है। लेकिन जापान की जेलें इस धारणा को पूरी तरह बदल कर रख देती हैं। यहां कैदियों को मिलने वाला खाना इतना पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है कि आप भी इसे चखने की इच्छा कर सकते हैं।
वीडियो में क्या था ?
जापानी संस्कृति में भोजन को बहुत महत्व दिया जाता है और अब ये मान्यता जेलों तक भी पहुंची हुई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सबसे पहले जेल की किचन के अंदर वहा के शेफ अंदर आते हैं, और उसके तुरंत बाद एक जेल का अधिकारी उन सभी लोग के कपड़ो,बालों और नाखूनों की अच्छे से जांच करता है। जांच खतम होने के बाद वह सभी अपने-अपने काम में लग जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग बड़ी साफ सुथराई से सब्जी काट रहे हैं ,तो वहीं कुछ लोग चावलों को धो कर पका कर अच्छे से नाप टोल करके प्लेट में सजा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 3 माह से गायब युवती के ‘नागिन’ रूप के वीडियो वायरल, UP से झारखंड तक हो रही पूजा अर्चना
ये है वो वायरल वीडियो:
यह भी पढ़े:विदाई में बहन के साथ फूट-फूटकर रो पड़ा भाई, दुल्हन की बात सुन हंस पड़े सब
क्या हैं लोगों के रिएक्शंस:
जापानी जेलों में मिलने वाले खाने की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया है। कई लोग तो यह जानकर दंग रह गए हैं कि जेल का खाना इतना अच्छा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तो मजाक में कह रहे हैं कि उन्हें भी जेल जाना चाहिए ताकि वो ऐसा खाना खा सकें। वहीं, कुछ लोग इस बात से प्रभावित हैं कि जापान में कैदियों के सुधार पर कितना ध्यान दिया जाता है। हालांकि, कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए हैं कि क्या यह सभी जेलों में होता है या सिर्फ कुछ चुनिंदा जेलों में। कुल मिलाकर, यह खबर लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।