Video: जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? बैग विवाद के बीच खुद बताई सच्चाई
Jaya Kishori Video: कथावाचक जया किशोरी कुछ दिनों से अपने Dior के कस्टमाइज बैग को लेकर चर्चा में नजर आ रही हैं। मगर अब उन्होंने इस विषय पर बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। इस दौरान जया किशोरी ने अपनी शादी और गृहस्थ जीवन को लेकर भी कुछ खुलासे किए है। इसमें उन्होंने बताया कि वे आगे जाकर गृहस्थ जीवन बिताना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में कई अन्य पहलुओं पर भी बात की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्यों चर्चा में जया किशोरी?
कुछ दिनों से जया किशोरी की एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने एक महंगा बैग लिया है, जिसकी कीमत दो लाख से ज्यादा है। जानकारी सामने आई है कि जया का ये बैग Dior का कस्टमाइज बैग है, जिसमें लेदर यानी चमड़े का इस्तेमाल किया गया है।
इस वीडियो के आने के साथ ही जया किशोरी की कई नेगेटिव कमेंट और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें अलग-अलग तरीके से ट्रोल किया। जहां कुछ लोगों ने कहा कि जया अपनी कथा में सांसारिक मोह माया से दूर रहने को कहती है और खुद लग्जरी लाइफ जी रही हैं।
फिलहाल जया ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में इन सभी पहलुओं पर बात की। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह एक कस्टमाइज बैग है, जिसको आप अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं और मेरे अपनी जीवन में कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और आगे भी नहीं करूगी।
क्या शादी करेंगी जया किशोरी?
जया किशोरी ने आगे कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, उनको अच्छे से पता है कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ‘मोह माया’ है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?
आगे जया ने कहा कि मैं पहले दिन से ही क्लीयर हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक नॉर्मल लड़की हूं, मैं एक नॉर्मल घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। आगे गृहस्थ जीवन पूर्ण रूप से जीना भी चाहती हूं।
जया ने युवाओं को लेकर कहा कि मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें, अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।
यह भी पढ़ें -चमड़े के बैग को लेकर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, खुद सामने आकर बताई ये सच्चाई