चमड़े के बैग को लेकर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, खुद सामने आकर बताई ये सच्चाई
Jaya Kishori Bag : प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी को एक बैग को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। लोगों ने दावा किया कि जया किशोरी भगवान की बातें करती हैं लेकिन खुद चमड़े के बैग का इस्तेमाल करती हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जया किशोरी को लोगों ने जमकर खरीखोटी सुनाई लेकिन अब खुद सामने आकर जया किशोरी ने इस पर सफाई दी है और बैग की सच्चाई भी बताई है।
जय किशोरी ने कहा कि "यह बैग कस्टमाइज्ड बैग है। इसमें चमड़ा नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ 'मोह माया' है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?"
जया किशोरी ने यह भी कहा कि मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें, अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।
क्या था विवाद?
जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एयरपोर्ट पर थी और उनके पास लग्जरी डायर बैग दिखाई दिया था, जिसकी कीमत 210,343 रुपये बताई जा रही है। दावा किया गया कि यह बैग चमड़े का बना होता है और जया किशोरी तो कथाओं में लोगों से ऐसी चीजों और मोह माया से दूर रहने की सलाह देती हैं। इसी तरह की बातें कर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था।
यह भी पढ़ें : मरने के बाद भी कमाना है पुण्य, तो अपनाएं जया किशोरी के बताए ये 5 उपाय
कौन हैं जया किशोरी?
13 जुलाई 1995 को कोलकाता में जन्मी जया किशोरी बचपन से ही आध्यात्मिक और प्रेरक भाषणों से जुड़ी रही हैं। वह देश की फेमस कथावाचक हैं और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। जया किशोरी का कहना है कि वे कोई साधु, संत नहीं है बल्कि एक सामान्य लड़की हैं जो भगवान की बातें करती है।