whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mihir Ahmed की मौत पर क्यों खुश दिखे दोस्त? चैट के स्क्रीनशॉट से खुलासा

Mihir Ahmed Death Case : केरल के एक पंद्रह साल के लड़के की 26वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। अब इस मामले में कई चौंकने वाली जानकारी सामने आई है।
02:23 PM Feb 01, 2025 IST | Avinash Tiwari
mihir ahmed की मौत पर क्यों खुश दिखे दोस्त  चैट के स्क्रीनशॉट से खुलासा

Mihir Ahmed Death Case : केरल के कोच्चि में एक 15 साल के लड़के की मौत से हड़कंप मच गया। बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं था। पुलिस जांच कर ही रही थी कि उसके दोस्तों की चौंकाने वाले चैट सामने आ गई। इस चैट को देखने के बाद हर किसी का माथा ठनक गया है। अब लड़के की मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर चैट में ऐसी क्या बातचीत हुई थी?

Advertisement

कोच्चि के त्रिपुनिथुरा में 15 साल के मिहिर अहमद की मौत पर दुःख जताने की जगह दोस्त मजाक उड़ाते रहे। अब उनकी जो चैट सामने आई है, उसने लोगों को परेशान कर दिया है। कहा जा रहा है कि मिहिर को स्कूल रैगिंग का सामना करना पड़ा और उसे यातनाएं दी गईं। बता दें कि दोस्तों के चैट का स्क्रीनशॉट उसकी मौत के करीब 25 दिन बाद आया है।

व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि स्कूल के दोस्तों ने उसकी मौत पर दुखी होने की जगह खुश हो रहे थे। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे थे। इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बनाया गया था, जिसमें स्क्रीनशॉट शेयर किए गए थे लेकिन बाद में इस अकाउंट को हटा दिया गया। अब पुलिस इस अकाउंट को लेकर जांच कर रही है और इसके लिए META से संपर्क भी किया है।

Advertisement


घटना 15 जनवरी को त्रिप्पुनिथुरा के च्वाइस पैराडाइज टॉवर में हुई थी। सलीम और राजना क बेटे मिहिर की 26वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। वह थिरुवनीयूर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। मिहिर के परिजनों का रैगिंग का आरोप लगाया है. बताया कि सहपाठी अक्सर उसकी त्वचा के रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे, जिससे वह गहरे तनाव में आ जाता था।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 64 जानें लेने वाले Plane crash का नया वीडियो, टक्कर के बाद नदी में गिरते दिखे प्लेन-हेलीकॉप्टर

चैट से पता चला कि मिहिर को स्कूल में शौचालय चाटने के लिए मजबूर किया गया था। इतना ही नहीं, शौचालय को फ्लश करते समय उसका सिर कमोड में डाल दिया था। पुलिस मिहिर की मां के आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मिहिर का परिवार उसकी मौत से दुखी होकर कोझिकोड अपने पैतृक घर में चला गया है पुलिस ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और कई छात्रों के बयान भी लिए हैं। प्रिंसिपल ने कथित तौर पर बताया कि उसके साथ रैगिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो