पूल में नहाने उतरी महिला की मौत का Live Video, अचानक आया हार्ट अटैक, देखते रहे लोग
Woman Death in Pool Viral Video : अचानक होने वाली मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। भारत में ऐसे वीडियो की भरमार है, जिसमें कार्डियक अरेस्ट से कुछ ही मिनटों में लोगों की मौत होती दिखाई गई है। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर जब एक शख्स को दिल का दौरा पड़ा था तब एक महिला डॉक्टर ने CPR देखकर जान बचाई। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ और लोगों ने जमकर तारीफ की। इसी बीच अमेरिका में एक महिला की दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला तैरने के लिए पूल में उतरी हुई है। कुछ ही देर बाद ही वह पानी से बाहर आने की कोशिश करने लगी। उसे पानी में छटपटाते देखा जा सकता है। तमाम कोशिशों के बाद भी वह पानी से बाहर नहीं निकल पाई। जिस वक्त महिला पूल में छटपटा रही है और बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, उस वक्त उसके अगल बगल कई लोग थे।
पूल में नहाते-नहाते महिला की मौत
वीडियो में कुछ लोगों को महिला के बगल से पूल में जाते देखा जा सकता है लेकिन सभी ने महिला को इग्नोर कर दिया। कुछ देर बाद महिला का शरीर पानी में तैरने लगा। तब एक तैराक की नजर उस पर पड़ी। वह दौड़कर महिला के पास पहुंचा, उसे बाहर निकाला। महिला को अस्पताल भेज दिया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
लेटिसिया गोंजालेज ट्रिपलेट नाम की 58 साल की महिला को नॉर्थ डेकाटूर लास वेगास एथलेटिक क्लब में मौत हुई। दावा जा रहा है कि पूल में नहाते वक्त ही महिला को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसकी वजह से वह पानी से बाहर निकलना चाहती थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। वहीं उसके पास मौजूद लोगों को लगा कि वह नहा रही है और किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
यह भी पढ़ें : शादी से पहले दुल्हन की मां को ले भागा दूल्हे का बाप, यूजर्स बोले-ये मोहब्बत नहीं घोर पाप
पूल के पास लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब क्लब पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि ट्रिपलेट की मृत्यु के समय वहां कोई लाइफगार्ड मौजूद नहीं था। बताया गया कि मृतक महिला अमेरिकी वायुसेना की पूर्व सैनिक है। पूल में जाने से पहले वह बैसाखी के सहारे चल रही थी।