whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ में एक और वायरल गर्ल... देखिए एयर होस्टेस से साध्वी बनीं डिजा शर्मा की तस्वीरें

Viral Girl Deja Sharma: इस महाकुंभ में कई लोग वायरल हुए हैं, जिसमें हर्षा और मोनालिसा को तो आप जानते ही हैं। हाल ही में एक एयर होस्टेस से साध्वी बनीं डिजा शर्मा भी काफी वायरल हो रही हैं।
01:04 PM Feb 04, 2025 IST | Shabnaz
महाकुंभ में एक और वायरल गर्ल    देखिए एयर होस्टेस से साध्वी बनीं डिजा शर्मा की तस्वीरें

Viral Girl Deja Sharma: महाकुंभ से कई ऐसे लोगों की कहानी सामने आई है, जिन्होंने इस संसार की मोह माया त्यागकर अध्यात्म का रास्ता चुना। इन्हीं में से एक अहमदाबाद की डिजा शर्मा भी हैं, जो इन दिनों कुंभ में अपनी खूबसूरती की वजह से काफी चर्चा में हैं। हालांकि उनका एयर होस्टेस से साध्वी बनने का सफर काफी तकलीफ भरा रहा है। जानिए उन्होंने चकाचौंध वाली जिंदगी छोड़ कर कैसे अध्यात्म का रास्ता चुन लिया? साथ ही उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी देखिए।

Advertisement

डिजा शर्मा अहमदाबाद की रहने वाली हैं, जो पहले से एक आधुनिक जीवन में विश्वास रखती थीं। उन्होंने स्पाइस जेट में एयर होस्टेस के तौर पर भी काम किया। लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जब उन्होंने सबकुछ त्याग दिया।

Viral Girl Deja Sharma

Advertisement

छह महीने पहले डिजा शर्मा की मां का निधन हो गया। जिसके बाद उन्होंने देखा कि उनका कोई नहीं है। इस कठिन समय में किसी ने उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ बढ़ती चली गईं।

Advertisement

Viral Girl Deja Sharma

जब वह प्रयागराज महाकुंभ में पहुंची, तब यहीं से उनका सफर शुरू हुआ। महाकुंभ में उन्होंने गुरुदीक्षा तक लेने का सोचा। उनका कहना है कि सांसारिक जीवन से ज्यादा कठिन यह जीवन होता है।

Viral Girl Deja Sharma

डिजा शर्मा अब सनातनी बनकर समाज सेवा कर रही है। इस दौरान उन्होंने हर्षा रिछारिया से नाम जुड़ने पर बोला कि मैं न हर्षा रिछारिया की बहन हूं और न ही बनना चाहती हूं। वह एक एक्टर और इन्फ्लुएंसर हैं।

Viral Girl Deja Sharma

डिजा शर्मा का कहना है कि महाकुंभ में जाने वाले हर व्यक्ति की जीवन में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले हर्षा रिछारिया, मोनालिसा और IITian बाबा भी काफी वायरल हो चुके हैं।

Viral Girl Deja Sharma

ये भी पढ़ें: NASA की एक्स-एम्प्लॉई को किया बेरहमी से रिजेक्ट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो