whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh Stampede से पहले प्रयागराज कमिश्नर का वीडियो वायरल, पब्लिक से कर रहे थे ये अपील

Prayagraj Commissioner Viral Video : महाकुंभ में मची भगदड़ के बीच प्रयागराज कमिश्नर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रद्धालुओं से अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
01:57 PM Jan 29, 2025 IST | Avinash Tiwari
mahakumbh stampede से पहले प्रयागराज कमिश्नर का वीडियो वायरल  पब्लिक से कर रहे थे ये अपील

Maha kumbh Stampede : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान करने के लिए करोड़ों की भीड़ पहुंच गई है। अचानक भगदड़ मची और इस भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट के किनारे एकत्रित थे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग घाट पर पहुंच रहे थे। इसी बीच भगदड़ मची और कई लोगों की जान चल गई। अब सोशल मीडिया पर कमिश्नर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

लोगों से क्या बोले कमिश्नर?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घाट के किनारे लेते श्रद्धालुओं से कमिश्नर माइक से अपील कर रहे हैं कि यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। वह यह भी कहकर लोगों को स्नान करके जाने के लिए कह रहे हैं कि जो सोअत है, वो खोअत है। उठिए,उठिए स्नान करिए। ये आपकी सुरक्षा के लिए है। अभी बहुत से लोग आ रहे हैं और भगदड़ मचने की संभावना है।

कमिश्नर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि उठें, उठें, उठें। सोए ना। जब सबसे पहले आ गए हैं तो सबसे पहले स्नान कर लीजिए। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भगदड़ से कुछ वक्त पहले का ही है।

Advertisement


अब कमिश्नर विजय विश्वास पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अगर लोगों ने कमिश्नर की बात मान होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती या घटना टल जाती। वहीं कुछ का दावा है कि काफी भीड़ घाट की तरफ एकत्रित हो गई थी। इस दौरान अफवाह फैल गई कि नागा साधु स्नान करने आ रहे हैं। इसे बाद भगदड़ मच गई।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो