Mahakumbh 2025: ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर ने रेत पर बनाया महाकुंभ मेले का मॉडल, यूजर्स ने बताया- 'भारत मां का बेटा'
British Influencer Viral Video: साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भारत में रहने वाले ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर निक बुकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट पर रेत से महाकुंभ मेले का मॉडल बना हुआ है। वीडियो में निक महाकुंभ मेले और 'समुद्र मंथन' के बारे में बता रहे हैं।
वीडियो के वायरल होते ही अब लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने निक के काम की तारीफ की, तो वहीं कुछ यूजर्स को उनका काम कुछ अच्छा नहीं लगा।
रेत पर बनाया महाकुंभ मेले का मॉडल
वीडियो में देखा जा सकता है कि निक ने रेत का इस्तेमाल करके बहुत ही साधारण ठंग से महाकुंभ मेले का मॉडल बनाया है। वीडियो में निक सबसे पहले गंगोत्री नदी के बारे में बता रहे हैं, जो यमुनोत्री और गंगा में जातक मिल जाती है। गंगा प्रयादराज तक जाती है, जहां इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के आगे उन्होंने, 'यमुना नदी, अक्षय तय, अशोक पिलर, माउंट मंदरा, नाग वासुकी, त्रिवेणी संगम और समुद्र मंथन आदि के बारे में बताया है।' वीडियो में निक ने ये भी दिखाया है कि कैसे पवित्र नदी गंगा और यमुना मिलकर 'संगम' बनाती है।
ये भी पढ़ें- Viral Post : शादी के लिए कुंवारी लड़की नहीं मिली, एक्स यूजर के ट्वीट पर भड़कीं Chinmayi Sripaada
कैप्शन में निक ने क्या लिखा?
वीडियो के कैप्शन में निक बुकर ने लिखा, 'गोवा में समुद्र तट पर मैंने रेत का उपयोग करके महाकुंभ मेले का मॉडल बनाया है। कृपया इस रील को आने वाले या रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ साझा करें।' इसी के आगे उन्होंने लिखा, 'मैं कई हफ्तों से प्रयागराज और कुंभ मेले पर शोध कर रहा हूं। इसके लिए मैं विष्णु पुराण, मत्स्य पुराण, महाभारत, रामायण और कई अकादमिक पेपर व किताबें पढ़ रहा हूं। आने वाले हफ्तों में मकर संक्रांति से पहले मैंने जो सीखा है, उसे प्रयागराज से साझा करूंगा।'
यूजर्स ने बताया- 'भारत मां का बेटा'
वीडिया के वायरल होते ही यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने निक के ज्ञान की गहराई और महाकुंभ मेले के मॉडल की सराहना की है। एक यूजर ने कहा, "कितने शानदार ढंग से समझाया"। दूसरे ने कहा, "मेरे दोस्त, आपके आध्यात्मिक ज्ञान की गहराई अद्भुत है।" इसी के साथ एक और अन्य यूजर ने लिखा, "भगवान आपका भला करे निक। आप मुझसे ज्यादा भारतीय हैं, चीयर्स निक", "वाह...समझाने का बढ़िया प्रयास...धन्यवाद...आप भारत मां के बेटे हैं।"
कौन है निक बुकर?
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार, निक बुकर 43 वर्षीय ब्रिटिश ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर हैं। निक दस साल से अधिक समय से भारत में रह रहे हैं, जो भारतीय संस्कृति, इतिहास और परंपरा पर वीडियो बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, वायरल वीडियो में महिला का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या है मामला?