साध्वी या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर? महाकुंभ में 30 साल की हर्षा रिछारिया ने बटोरीं सुर्खियां, तस्वीरें हो रहीं वायरल
Harsha Richaria: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई। इस दौरान पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। देश-दुनिया से कई बड़ी हस्तियां, संत और आध्यात्मिक नेता भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी दौरान हर्षा रिछारिया नाम की एक खूबसूरत साध्वी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। वहीं, कई लोग हर्षा रिछारिया की पुरानी फोटो भी वायरल कर रहे हैं। जानिए कौन हैं हर्षा रिछारिया जिनकी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर इनके बारे में चर्चा शुरू हो गई है?
वीडियो हुआ वायरल
हर्षा रिछारिया महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए आईं हैं। इस दौरान इनका एक वीडियो सामने आया, रथ पर बैठी हर्षा ने मांथे पर तिलक और फूलों की माला पहन रखी हैं। इसी दौरान एक रिपोर्टर हर्षा से सवाल करती हैं। जब हर्षा से पूछा गया कि वह इतनी खूबसूरत हैं, इसके बावजूद साध्वी क्यों बन गईं? इसपर उन्होंने इतनी कम उम्र में इस रास्ते को चुनने का कारण बताया।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh से वायरल हुए ये 4 वीडियो, किसी में बाबा का ‘पुष्पा स्टाइल’…तो कहीं ‘सुदंर साध्वी’
क्यों बनीं साध्वी?
हर्षा ने बताया कि मैं उत्तराखंड से हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। अपनी खूबसूरती के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैंने अपने पुराने जीवन को पीछे छोड़कर नया रास्ता अपनाया है। मैंने आंतरिक शांति के लिए साध्वी का जीवन चुना। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं अभी 30 साल की हूं और पिछले दो सालों से साध्वी का जीवन जी रही हूं।
उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर हैं। साथ ही उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज निरंजनी अखाड़ा की शिष्या बताया है। वह एंकरिंग, एक्टिंग के तहत दुनिया भर की यात्रा कर चुकी हैं। इंटरव्यू के दौरान हर्षा कहती हैं- जब आप जीवन में काफी कुछ हासिल कर लेते हैं तो आपको एहसास होता है कि यह सब शांति नहीं देते हैं। सोशल मीडिया पर जो उनके कई फोटो वायरल हो रहे हैं।